9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका बना हादसों का शहर

अलग-अलग हादसों में एक की मौत, पांच घायल दुमका : जिले में अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के पास बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो […]

अलग-अलग हादसों में एक की मौत, पांच घायल

दुमका : जिले में अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. दुमका-भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के पास बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दोनों युवक अमित टुडू व धनेश्वर टुडू जामा प्रखंड के सुखवारी का रहने वाला है.

दोनों पोड़ैयाहाट से वापस लौट रहे थे. घटना के बाद घायल अमित टुडू को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि धनेश्वर की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

इधर पाकुड़ जाने के क्रम में भुरकुंडा के पास शिवपहाड़ के कमलेश तिवारी मोटरसाइकिल से जख्मी हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया.

जबकि नगर थाना के सामने एक हादसे में सोनवाडंगाल-कड़हलबिल के साकेत उर्फ रिंकू पांडेय घायल हो गया. वह साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मसलिया प्रतिनिधि के मुताबिक दुमका नाला मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह दस बजे टेंपो पलट जाने से दो महिला घायल हो गयी़ बताते चले कि चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण यह घटना घटी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें