22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आरा मील किया सील

नोनीहाट के फर्नीचर दुकानों व सरैयाहाट के आरा मीलों में छापा जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस तरह की दुकानें व कई मील धड़ल्ले से संचालित है. जिस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जाने के कारण अवैध कारोबार का धंधा परवान पर है नोनीहाट/सरैयाहाट : वन विभाग के हिजली पश्चिमी प्रक्षेत्र की एक टीम ने […]

नोनीहाट के फर्नीचर दुकानों व सरैयाहाट के आरा मीलों में छापा

जिले के विभिन्न प्रखंडों में इस तरह की दुकानें व कई मील धड़ल्ले से संचालित है. जिस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जाने के कारण अवैध कारोबार का धंधा परवान पर है
नोनीहाट/सरैयाहाट : वन विभाग के हिजली पश्चिमी प्रक्षेत्र की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दुमका-भागलपुर मार्ग पर नोनीहाट बस पड़ाव के समीप चलने वाले एक दर्जनों फर्नीचर दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें से आठ दुकान मालिकों द्वारा लकड़ियों से संबंधित किसी तरह का दस्तावेज आदि पेश नहीं किया जा सका. लिहाजा उन सभी दुकानों का ब्योरा वन विभाग ने लेते हुए उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सीताराम चौधरी ने बताया कि जिनकी दुकानों पर कार्रवाई हुई है, उनमें पप्पू शर्मा, मुकेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा,
अशोक शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप मिस्त्री एवं बिठ‍्ठल शर्मा शामिल हैं. वहीं सरैयाहाट के ककनी एवं बरमासा में गैर कानूनी तरीके से आरा मील चलाने के मामले में राजेश शर्मा, शत्रुध्न शर्मा, बंगाली राणा एवं गौर राणा के ऊपर कार्रवाई करते हुए तीन आरा मील को सील कर दिया. यहां से लकड़िया भी जब्त की गयी है. सभी पर मामला भी दर्ज किया जायेगा. छापेमारी दल में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सीताराम चौधरी, दंडाधिकारी के रूप में आत्मा के परियोजना उप निदेशक संजय मंडल वनपाल जयकांत मंडल, पप्पू मंडल, रामकृपाल शर्मा, अजीत कुमार सहित दो दर्जन पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें