जल संकट. दिग्घी पंचायत के टीका टोला की 500 आबादी पर मात्र एक चापानल
Advertisement
पेयजल के लिए मचा हाहाकार
जल संकट. दिग्घी पंचायत के टीका टोला की 500 आबादी पर मात्र एक चापानल गरमी शुरू होते ही ठाकुरगंगटी के दिग्घी पंचायत के टीका टोला में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. गांव में अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं. वर्तमान हालात यह है कि 500 की आबादी पर मात्र एक चापानल है. सुबह से ही […]
गरमी शुरू होते ही ठाकुरगंगटी के दिग्घी पंचायत के टीका टोला में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. गांव में अधिकांश चापानल खराब पड़े हैं. वर्तमान हालात यह है कि 500 की आबादी पर मात्र एक चापानल है. सुबह से ही पानी का इंतजाम करने के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है.
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के दिग्घी पंचायत के टीका टोला में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. गरमी शुरू होते ही पानी की समस्या से लोग त्रस्त हैं. गांव में 50 घर में 500 की आबादी बतायी जाती है. गांव में एक ही चापानल है. ग्रामीण चापानल से ही अपनी प्यास बुझा रहे हैं.पूर्व मे गांव मे तीन चापानल बेकार पड़ गये है. जिसे देखने वाला तक कोई नहीं है. जैसे-तैसे ग्रामीणों की प्यास बुझ रही है. ग्रामीण पीने के पानी का जुगाड़ बाहर से कर रहे हैं.
जो कुएं फिलहाल सूखे नहीं है उसी से ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं. स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है. यदि इस ओर सुधार नहीं होता है आने वाले समय में ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं होगा. टोलावासियों ने बताया के अप्रैल महीने में अगर यह हाल है तो मई और जून में क्या होगा भगवान ही भरोसे ही जिंदगी काट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement