बंद कराया पक्कीकरण कार्य
Advertisement
विरोध. मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मजदूरों में रोष
बंद कराया पक्कीकरण कार्य सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने मामले में जताया आक्रोश. मयुराक्षी बाया तट का निर्माण कार्य बंद कराया. काफी प्रयास के बाद भी नहीं शुरू हो सका काम. मजदूरी 178 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये व राज मिस्त्रियों की 300 से बढ़ाकर 350 रुपये करने की मांग रानीश्वर : मजदूरी बढ़ाने […]
सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने मामले में जताया आक्रोश. मयुराक्षी बाया तट का निर्माण कार्य बंद कराया. काफी प्रयास के बाद भी नहीं शुरू हो सका काम.
मजदूरी 178 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये व राज मिस्त्रियों की 300 से बढ़ाकर 350 रुपये करने की मांग
रानीश्वर : मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को मजदूरों ने मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के पक्कीकरण का कार्य ठप करा दिया़ सैकड़ों की संख्या में मजदूर मंगलवार को सिंचाई अवर प्रमंडल रांगालिया कार्यालय पहुंचे और निर्माण कार्य के संवेदक के साइट इंचार्ज से मजदूरी बढ़ाने की मांग करने लगे़ काम ठप करा देने की सूचना कंपनी के लोगों द्वारा रानीश्वर थाना को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार राय पुलिस बल के साथ रांगालिया पहुंचे.
यहां उन्होंने मजदूरों को काफी समझा बुझाकर काम पर वापस जुटाने का प्रयास किया़, लेकिन मजदूर नहीं माने और मजदूरी बढ़ोतरी करने की मांग पर अड़े रहे़ मजदूरों की मांग है कि 178 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किये जाय तथा राज मिस्त्रियों की मजदूरी 300 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये किया जाय. इस कार्य का ठेका हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिली है़ कंपनी के साइट इंचार्ज बुद्धिलाल यादव ने बताया कि मजदूरों को सराकर द्वारा निर्धारित 178 रुपये की दर से ही मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है़
कहा कि मंगलवार को मजदूरों द्वारा अचानक काम बंद कर देने से निर्माण कार्य के लिए बनाये गये कंक्रीट मशाले नष्ट हो जायेंगे़ मजदूरों ने सुबह 9:00 बजे से काम ठप करा दिया था़ थाना प्रभारी श्री राय ने बताया कि कंपनी के लोगों के द्वारा सरकारी दर पर ही मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है़ थाना प्रभारी श्री राय कंपनी के लोगों के साथ निर्माण स्थल नीमबनी पहुंचे और तत्काल मशीन से कार्य शुरू कराया़
लेकिन वहां पर स्थानीय मजूदर नहीं पहुंचे़ नहर में कठहलडीहा, खुशदीलपुर, नीमबनी, जयपाहाड़ी, बोड़ाबाथान, रांगालिया, चोपाबथाना, राणाबांध आदि दर्जनों गांवों के सैकड़ों मजदूर काम पर लगे थे़ मजदूरों ने यह भी बताया कि कंपनी के लोगों से ज्यादा बोलने पर दूसरे दिन काम से हटा दिया जाता है़ समाचार लिखे जाने तक मजदूर काम पर नहीं लौटे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement