20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवरात्रि . बासुकिनाथ मंदिर सज-धज कर तैयार, मांगलिक गीतों व जयकारों के बीच शादी की रस्म अदायगी शुरू

बाबा बनेंगे दूल्हा, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बारात बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि को लेकर हर ओर धूम है. दूर-दूर से भक्त बाबा की बरात में शामिल होने पहुंच रहे हैं. पूरा शहर शिव के नाम से गूंजायमान है. बासुकिनाथ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ का मंदिर सज-धज कर तैयार है. पूरे मंदिर को […]

बाबा बनेंगे दूल्हा, गाजे-बाजे के साथ निकलेगी बारात

बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि को लेकर हर ओर धूम है. दूर-दूर से भक्त बाबा की बरात में शामिल होने पहुंच रहे हैं. पूरा शहर शिव के नाम से गूंजायमान है.
बासुकिनाथ : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ का मंदिर सज-धज कर तैयार है. पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है. प्रांगण स्थित विभिन्न मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि आज मंगलवार को पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की शादी होगी. जिसमें हजारों की संख्या भक्त बरात में शामिल होंगे.
वहीं मौके पर विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकी भी निकाली जायेगी. महाशिवरात्रि को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है. पूरा शहर भगवान भोलेनाथ की गूंज से गूंज रहा है.
एक दूसरे को पहनाई सिंदूर
बासुिकनाथ : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास उसकी पत्नी, विधिकारी शौखी कुंवर व रूक्मणी देवी द्वारा विवाह रस्म शुरू किया गया. मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा इस अवसर पर विवाह मंगलगीत गाये तथा माता के प्रसाद स्वरूप महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर पहनायी. माता पार्वती को विधि विधान के साथ सोना, चांदी, काजल, वस्त्र, अलता, दूर्वा आदि चढ़ाया गया.
सदावरत का हुआ वितरण
बासुिकनाथ : मंदिर प्रबंधन व श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में रविवार की देर संध्या धरणार्थियों व गरीब जरूरत मंदों के बीच मंदिर प्रभारी संजय कुमार दास के द्वारा सदावरत का वितरण किया गया. सदावरत में चावल, दाल, आलू आदि समान का वितरण किया गया. मंदिर प्रांगण में सदाबरत लेने वालों की काफी भीड़ लगी रही.
सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम
बासुिकनाथ : महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए मंदिर एवं मेला क्षेत्र में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. मेला क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएसपी अशोक कुमार एवं सिंह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि सादे लिबास में भी पुलिस बल मेला क्षेत्र में रहेंगे. असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी. मंदिर कार्यालय में सीसीटीवी के मदद से मंदिर गर्भगृह व प्रांगण की व्यवस्था पर नियंत्रण रहेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel