दुमका : शहर से सटे एक ग्रामीण इलाके के सरफिरे युवक ने 12 पन्नों के एक पत्र में अपनी तथाकथित प्रेमिका की बेवफाई और उसके जीजा द्वारा जीवन को नरक बना देने का आरोप लगाया है. उसने इस पत्र में प्रेमिका पर पांच साल के लंबे प्रेम संबंध में आर्थिक दोहन करने का आराेप लगाया है.
वहीं उसने युवती के परिवार वाले द्वारा शादी से इनकार करने की भी बात बतायी है. उसने पत्र में युवती शहर छोड़ देने का भी जिक्र किया है. बहरहाल मुफस्सिल पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त युवक थाना भी पहुंचा था. लंबी कहानी उसने बतायी है. पुलिस पड़ताल कर रही है.