Advertisement
आयुक्त कार्यालय समक्ष दिया धरना
– कर्मी आज निकालेंगे मशाल जुलूस, दो को करेंगे पुतला दहन दुमका : झारखंड लोकल बॉडीज इंपलोइज फेडरेशन के आह्वान पर 22 दिसंबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत दुमका नगर परिषद् के सफाईकर्मियों ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित […]
– कर्मी आज निकालेंगे मशाल जुलूस, दो को करेंगे पुतला दहन
दुमका : झारखंड लोकल बॉडीज इंपलोइज फेडरेशन के आह्वान पर 22 दिसंबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत दुमका नगर परिषद् के सफाईकर्मियों ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मियों की मांगों पर अब तक नगर पर्षद प्रशासन का रवैया नकारात्मक और असहयोगात्मक रहा है. अब तक जितने बार भी वार्ता हुई और आश्वासन दिये गये, उन्हें कभी अमलीजामा पहनाने का प्रयास नहीं किया गया.
इसलिए इस बार आश्वासन से नहीं मांग पूरी होने पर ही आंदोलन को समाप्त किया जायेगा. मांग पूरी होने तक यह अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन को उन्होंने और तेज करने की बात कही. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा और 2 जनवरी को नगर पर्षद अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया जायेगा.
धरना कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र हरि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. आयुक्त ने मांगों को लेकर अपने स्तर से साकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. धरना कार्यक्रम में श्रवण हरि, राजेश हरि, उमेश हरि, उमेश हरि, विनोद हरि, विजय हरि, सुरेश हरि, छाबू हरि, अनिता मेहतरानी, दानू हरि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement