Advertisement
शहर के तीन स्थानों पर मिल रहे एलइडी बल्ब
दुमका : भारत सरकार के उर्जा विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत उपराजधानी दुमका में भी विद्युत विभाग ने सस्ते दरों पर एलक्ष्डी बल्ब का वितरण शुरु कर दिया है. विद्युत आपूर्ति प्रक्षेत्र दुमका के उप महाप्रबंधक रामकृष्ण प्रसाद एवं इइएसएल के वरीय अभियंता विकास कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि तत्काल उपराजधानी में […]
दुमका : भारत सरकार के उर्जा विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत उपराजधानी दुमका में भी विद्युत विभाग ने सस्ते दरों पर एलक्ष्डी बल्ब का वितरण शुरु कर दिया है.
विद्युत आपूर्ति प्रक्षेत्र दुमका के उप महाप्रबंधक रामकृष्ण प्रसाद एवं इइएसएल के वरीय अभियंता विकास कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि तत्काल उपराजधानी में तीन स्थानों पर इसके वितरण की व्यवस्था की गयी है.
इसमें जीएम कार्यालय महुआडंगाल, हॉस्पीटल के सामने स्थित ग्राहक सेवा केंद्र तथा गांधी मैदान के पास से कल से ही वितरण हो रहा है. नौ वाट के एलईडी बल्ब एक घरेलु उपभोक्ता को 100 रुपये की दर से उपलब्ध होगा. एक उपभोक्ता अधिकत्तम दस एलईडी बल्ब ले सकेगा. इसके लिए संबंधित उपभोक्ता को अपना अद्यतित भुगतान किया हुआ बिजली बिल एवं एक आईडी की छाया प्रति देनी होगी. 31 मार्च तक एलक्ष्डी बल्ब बंटेगा.
देना होगा
अद्यतित भुगतान किया गया विद्युत विपत्र की छायाप्रति
पहचान पत्र की छाया प्रति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement