दुमका कोर्ट : शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने निझोर गांव में लुखीराम बेसरा की हत्या किये जाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहलबना के ड्राइवर मरांडी को पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत शनिवार को जेल भेज दिया.
पुलिस को निझोर के पास झाड़ियों में लुखीराम बेसरा का शव मिला था. मिली जानकारी के मुताबिक लुखीराम ने ड्राइवर को बताया था कि उसका एक दारु बेचने वाली महिला के साथ संबंध है. उसके साथ ड्राइवर मरांडी जब उस महिला को देखने व दारु पीने पहुंचा, तो पाया कि वह उसकी पत्नी थी. इसके बाद गुस्से की आग में जलते ड्राइवर ने लुखीराम बेसरा को मार डाला था.