ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया नया राशन कार्ड मसलिया. मसलिया प्रखंड के हथियापाथर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार को ग्रामीणों के बीच नया राशन कार्ड का वितरण किया गया. साक्षरता प्रेरकों की अगुआई राशन कार्ड के वितरण के लिए शिविर लगााया गया था. प्रेरक छवि मुरमू ने बताया कि प्रखंड कार्यालय मसलिया द्वारा हथियापाथर पंचायत के बरमसिया, मोहनपुर, रामपुर, मुर्गाथोल, दतियारपुर व गोडमाला गांवों में शिविर लगाकर कार्ड का वितरण किया गया. वहीं पंचायत के हथियापाथर,भूल व गढद्वारा गांवों में अभी तक खाद्य सूरक्षा कार्ड का वितरण पर्यवेक्षक के अभाव में नहीं हो पया है. पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया सहदेव मरांडी ने बताया कि छुटे हुए तीनों गांवों में भी एक-दो दिनों के अंदर कार्ड का वितरण कर दिया जायेगा. जबकि खाद्य सुरक्षा सूची में छुटे हुए प्रिवारों के लोग अपना आवेदन भी दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
????????? ?? ??? ????? ???? ??? ??? ???? ?????
ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया नया राशन कार्ड मसलिया. मसलिया प्रखंड के हथियापाथर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार को ग्रामीणों के बीच नया राशन कार्ड का वितरण किया गया. साक्षरता प्रेरकों की अगुआई राशन कार्ड के वितरण के लिए शिविर लगााया गया था. प्रेरक छवि मुरमू ने बताया कि प्रखंड कार्यालय मसलिया द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement