21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ???-2// ??????? ????????? ??? ?? ??????? ??? ?? ????? ?????

मिलाद उल नवी-2// ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलादुन नबी पर निकले जुलूस प्रभात खबर टोली, रानीश्वर/नोनीहाट/शिकारीपाड़ा/मसलिया जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलबिंयों ने बड़े धूमधाम से ईद ए मिलादुन नबी मनाया गया. अवसर पर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन को लोगों ने मनया और एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही प्रखंडों में […]

मिलाद उल नवी-2// ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलादुन नबी पर निकले जुलूस प्रभात खबर टोली, रानीश्वर/नोनीहाट/शिकारीपाड़ा/मसलिया जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलबिंयों ने बड़े धूमधाम से ईद ए मिलादुन नबी मनाया गया. अवसर पर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन को लोगों ने मनया और एक दूसरे को बधाई दी. साथ ही प्रखंडों में तमाम मस्जिदों से जुलूस निकाला गया. रानीश्वर प्रतिनिधि के मुताबिक पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर प्रखंड में ईद ए मिलादुन नबी मनाया गया़ उपलक्ष्य में रानीश्वर में भी एक जुलूस निकाला गया़ जो महिषबथान हटिया परिसर में जमा होकर वहां से जुलूस निकाले़ वहीं नोनीहाट प्रतिनिधि के अनुसार पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस पर नोनीहाट इसलाहुल मुस्लेमीन नौजवान कमेटी द्वारा जामा मस्जिद से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया. जिसमें शरीक होकर लोगों ने जश्न ए अजमते मुस्तफा का परचम लहराया. इमाम मो शफीक आलम ने बताया कि पूरी दुनिया के रहनुमा पैगंबर हजरत मोहम्मद द्वारा मानव जाति के लिये बताये गये अच्छाई के रास्ते पर चलने के बारे में बताया गया. इसके अलावा शिकारीपाड़ा प्रखंड में मुस्लिम धर्मालांबियों ने ईद-ए-मिलाद -उन-नबी का त्योहार काफी हर्षोंल्लास के साथ मनाया. अवसर पर कोल्हाबदार गांव में स्थित शहरिबर्दया मदरासा से काजी अब्दुल रज्जाक के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जुलूस गणेशपुर, शिकारीपाड़ा होते हुए पैगंबर हजरत मोहम्मद से संबंधित नारों के साथ वापस मदरासा पहुंचा. वहीं पिनरिगडया गांव में अली मोहम्मद के नेतृत्व में तथा चित्तरागिडया में भी जुलूस निकाला गया. मसलिया प्रतिनिधि के अनुसार पैगंबर मुहम्मद हजरत साहब के जन्मदिन पर मसलिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के मुसलिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. पैगम्बर साहब के मुहब्बत, अमन और बराबरी के संदेश को समाज में जन-जन तक पहुंचाने की अपील लोगों से की. जुलुश में शमिल लोगों को इस अवसर पर शांति और बराबरी कायम करने के और उस महान पैगंबर नबी और रसूल के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया. पाथरा मदरसा में समारोह आयोजितरानीश्वर प्रखंड के पाथरा मदरसा में हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर एक समारोह आयोजित की गयी. पाथरा मदरसा गरीब नवाज अहले सुन्नत पाथरा, रानीश्वर में गुरुवार को मदरसा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का परीक्षा फल घोषित किया गया़ परीक्षा में अच्छे रिजल्ट करने वाले 12 छात्रों को पुरस्कृत किया गया़ जिसमें जीनत खातुन, रोजी खातून, मो रियाज, मो सानू आदि शामिल है. पारितोषिक वितरण समारोह में एमजी डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान, सेवा निवृत्त शिक्षक मो जहीर अतिथि के रूप में उपस्थित थे़ ………………………….फोटो 24 डीएमके/रानीश्वर 4 व 5पाथरा के मदरसा में मिलाद को संबोधित करते वक्ता व मिलाद में उपस्थित लोग……………………………24 डीएमके/मसलिया1 व 2 मसलिया में जुलुस निकालते लोग. ……………………………………24- शिकारीपाडा-1जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबी के लोग…………………………..24 नोनीहाट 01ईद-ए-मिलाद-उन नबी के अवसर पर जुलूस निलते लोग…………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें