प्रधान मानिक सोरेन का मना शहादत दिवस प्रतिनिधि, दलाही प्रखण्ड क्षेत्र के झिलुवा गांव में ग्राम प्रधान स्व मानिक सोरेन के द्वितीय शहादत दिवस सह ग्राम सभा दिवस मनाया गया़ इस मौके पर ग्राम प्रधान माझी संगठन के अध्यक्ष भीम मंडल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे़ शहादत दिवस के अवसर पर स्व मानिक सोरेन को याद करते हुए उनके आत्मा की शांति कामना की गई़ इस अवसर पर शर्मिला सोरेन, ग्राम प्रधान नन्दलाल दत्त, नायकु मुर्मू, पलटन बास्की, हराधन दत्त, अर्जुन सोरेन, नन्दु बास्की, मानिक कर, पांडु कोल सहित अनेक गांव के ग्रामप्रधान उपस्थित थे़ फोटो-दलाही-3…………………विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयासप्रतिनिधि, दलाही मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ाडुमरिया गांव के 45 वर्षीय एक महिला ने गांव के ही आलम मियां पर दुष्कर्म करने की प्रयास का मामला दर्ज कराया है़ मसलिया थाना में बड़ाडुमरिया की इस महिला ने आलम मियां के ऊपर भादवि 376, 511, 504, आइपीसी के तहत मामला दर्ज कराया है़ घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुआं से सिंचाई को लेकर विवाद में आलम मियां ने गाली-गलौज करते हुए उक्त महिला को नीचे धकेल कर गिरा दिया तथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया़ महिला द्वारा हल्ला मचाने पर लोगों को आते देख आलम मियां घटना स्थल से फरार हो गये.
?????? ????? ????? ?? ??? ????? ????
प्रधान मानिक सोरेन का मना शहादत दिवस प्रतिनिधि, दलाही प्रखण्ड क्षेत्र के झिलुवा गांव में ग्राम प्रधान स्व मानिक सोरेन के द्वितीय शहादत दिवस सह ग्राम सभा दिवस मनाया गया़ इस मौके पर ग्राम प्रधान माझी संगठन के अध्यक्ष भीम मंडल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे़ शहादत दिवस के अवसर पर स्व मानिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement