27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-3//???// ?????? ??????? ?? ?????. ????????? ??? ?????? ?? ??? ?? ??????? ???

पेज-3//लीड// पैगंबर मोहम्मद की जयंती. उपराजधानी में धूमधाम से मनी ईद मिलादुन नबी विभिन्न मुहल्लों से अलग-अलग कमेटियों ने निकाले जुलूसगांधी मैदान में हुआ जलसा, धर्मांवलंबियों ने कराम फरमायासंवाददाता, दुमकाजश्न ईद ए मिलादुन नबी पर उपराजधानी दुमका के तमाम मदरसों व मुहल्लों से सल्लललाहो अलैही बसल्लम का जुलूस गुरुवार को निकाला गया. सभी मुहल्लों का […]

पेज-3//लीड// पैगंबर मोहम्मद की जयंती. उपराजधानी में धूमधाम से मनी ईद मिलादुन नबी विभिन्न मुहल्लों से अलग-अलग कमेटियों ने निकाले जुलूसगांधी मैदान में हुआ जलसा, धर्मांवलंबियों ने कराम फरमायासंवाददाता, दुमकाजश्न ईद ए मिलादुन नबी पर उपराजधानी दुमका के तमाम मदरसों व मुहल्लों से सल्लललाहो अलैही बसल्लम का जुलूस गुरुवार को निकाला गया. सभी मुहल्लों का जुलूस ए मोहम्मदी पहले जामा मस्जिद पहुंचा. यहां से सभी एक साथ मिलकर दर्जनों मुहल्लों की कमेटियां एक बड़े जुलूस की शक्ल में गांधी मैदान पहुंची. इसमें खानकाह दारूल-उलूम- तेगिया ताहिरिया मिल्लत कालोनी खिजुरिया, मदरसा कदारिया नूरिया डंगालपाड़ा, मदरसा रजाये गौस दुधानी में तालिम हासिल करने वाले बच्चों के अलावा मौलानाओं ने हिस्सा लिया. मौलाना शहीदुर्रहमान मिसवाही, मौलाना फुरकान मिसवाही, मुफ्ती मोहम्मद आफताब आलम, कारी मोहम्मद मंसूर, मो तौकीर अहमद तथा जामा मस्जिद के सदर मो खुर्शीद आलम, अंजुमन इस्लामिया के सचिव मो जमीर ने जुलूस में शामिल लोगों को तकरीर करते हुए इस दिवस के महत्व को बताया. इन्होंने आगे बताया कि अल्लाह के रसूल ने बहुत ही पाक पैगाम दुनिया को दिया और सारे आलम के लिए रहमत बनाकर भेजे गये. उन्होंने अपने कुशल व्यक्तित्व के जरिये समाज का एकसूत्र में बांधा और आर्थिक व राजनीतिक स्थिति में भी बड़े सुधार के लिए कार्य किये. उन्होंने समस्त मानव जाति को अच्छाई के रास्ते पर चलने क अपील की और कहा कि दुनिया में शांति तभी संभव है जब हम आपस में मिलजुल कर रहें. ……………….फोटो 111/112/113……………….कमलेश तिवारी के खिलाफ लगे नारे, फांसी देने की मांगदुमका. इस जुलूस के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले कमलेश तिवारी के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया ओर उसके खिलाफ नारेबाजी की. वहीं बैनर लगाकर सजा देने की मांग की. फोटो/114………………….जमाइते उलेमा ने कहा-मुल्क की एकता-अखंडता को तोड़ने की साजिशदुमका. महापुरुषों, देवी-देवताओं और पैगंबर के शान के खिलाफ एक के बाद एक अनर्गल बयानबाजी पर जमाइते उलेमा ने आपत्ति जतायी है और कहा है कि हमारे समाज में यह नफरत फैलाने व आपस में फूट डालने के लिए साजिश की जा रही है. ऐसे लोग देशद्रोही हैं और मुल्क की एकता व अखंडता को तोड़ना चाहते हैं तथा शांति को भंग करना चाहते हैं. बाहरी ताकतों से मिलकर ऐसा काम हो रहा है. ये वतनपरस्त नहीं, बल्कि वतन के गद्दार हैं. जमाइते उलेमा के सदर नियामतुल्लाह कासमी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बरोज इतवार 27 दिसंबर को गांधी मैदान में 11 बजे एहतेजाजी अधिवेशन आयोजित किया जायेगा…………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें