धूमधाम से निकला ईद मिलाद उन नबी का जुलूस फोटो : 24 जाम 18,19,20,21, 22 साहब खान ,23 गुलाम सरवर खानप्रतिनिधि, जामताड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को हजरत पैंगबर साहब की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया. प्रखंड अंतर्गत मदरसा इस्लामियां गरीब नवाज पाकडीह, जामा मस्जिद चिरू नबांध, मियांडीह, नाराडीह, बेवा, श्यामपुर, बीरग्राम, जियाजोरी, बागजोरी, ढेकीपाड़ा, कोलपाड़ा सहित दर्जनों गांवों की कमेटियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में हजरत पैगबर साहब के जन्मदिन पर एकत्रित होकर जुलूस निकाला. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाल कर मिठाई आदि का वितरण कर खुशियां मनायी. इस मिलाद उन नबी के बारे में कहा गया कि पैगबर हजरत साहब के जन्मदिन के मौके पर खुशियां मनायी जा रही है. जिसने पूरे आलम के लिए अमन चैन का पैगाम दिया. जिसने हर इंसान की भलाई को देखा. उन्होंने प्रेम भाईचारा, अमन को फैलाया व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध हमेशा आवाज उठाई. जुलूस पाकडीह, मियांडीह, नाराडीह, बुधुडीह से होते हुए शहर के सुभाष चौक पहुंचा. उसके बाद चारों जगहों के जुलूस एक साथ एकत्रित होकर बाजार रेलवे स्टेशन होते हुए इंदरा चौक पहुंचा. जहां से वापस अपने अपने गांव की ओर निकल पड़े. जुलूस में पाकडीह जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कमरूदीन अंसारी, नाराडीह के इमाम मौलाना जाहिद अंसारी, शेख इब्राहिम, मुरताज अंसारी, फारूख अंसारी, मुस्ताक अंसारी, गुलाम सरवर खान, अनवर अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे एवं बड़े शामिल थे.
BREAKING NEWS
?????? ?? ????? ?? ????? ?? ??? ?? ?????
धूमधाम से निकला ईद मिलाद उन नबी का जुलूस फोटो : 24 जाम 18,19,20,21, 22 साहब खान ,23 गुलाम सरवर खानप्रतिनिधि, जामताड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को हजरत पैंगबर साहब की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया. प्रखंड अंतर्गत मदरसा इस्लामियां गरीब नवाज पाकडीह, जामा मस्जिद चिरू नबांध, मियांडीह, नाराडीह, बेवा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement