झुरगु क्लब ने जीत फुटबाॅल प्रतियोगिता प्रतिनिधि, नोनीहाटरामगढ़ प्रखंड के लतवेरवा पंचातय अंतर्गत गरडीह में सिदो कान्हू स्टार क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच मंगलवार को सिजुआ मैदान में खेला गया. जिसमें बीपी क्लब, झुरगु ने एस स्टार क्लब तीनकोनिया को पराजीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस दौरान शक्तिमान सिन्हा, जो खगड़ीया बिहार के रहने वाला है, ने मोटर साइकिल का हैरत अंगेज करतब दिखाया और लोगों के तालियां बटोरी. मैच का उदघाटन समिति के अध्यक्ष सरदार टुडू, कप्तान सनीलाल टुडू, पंचायत समिति एलबीना टुडू, ग्राम प्रधान मास्टर मुर्मू, उप कप्तान पटवारी टुडू, सदस्य मंगल मरांडी, देवलाल मुर्मू, नन्दकिशोर मुर्मू ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. खेल के दौरान निर्धारित समय पर दोनों टिमें एक भी गोल नहीं कर पाई. इसके बाद मैच का निर्णय पनाल्टी से किया गया. जिसमें बीपी क्लब, झुरगु को विजयी घोषित किया गया. आयोजक समिति द्वारा 7001 रूपये विजयी प्रतिभागी को नगद पुरस्कार ग्राम प्रधान मास्टर मुर्मू के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया. जबकि उप विजेता टीम को 6001 पंचायत समिति एलबीना टुडू के हाथों दिया गया. ……………………………फोटो22 नोनीहाट 01मैच में भाग लेते प्रतिभागी………………………………
BREAKING NEWS
????? ???? ?? ??? ??????? ???????????
झुरगु क्लब ने जीत फुटबाॅल प्रतियोगिता प्रतिनिधि, नोनीहाटरामगढ़ प्रखंड के लतवेरवा पंचातय अंतर्गत गरडीह में सिदो कान्हू स्टार क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच मंगलवार को सिजुआ मैदान में खेला गया. जिसमें बीपी क्लब, झुरगु ने एस स्टार क्लब तीनकोनिया को पराजीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस दौरान शक्तिमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement