27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ????? 500 ?????????? ?? ???? ????

उपायुक्त के हाथों 500 पहाड़ियाओं को मिले कंबल स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ की पहल प्रतिनिधि, रानीश्वर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के हाथों गुरुवार को मसानजोड़ के निरीक्षण भवन परिसर में जिले के आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के पांच सौ लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया़ ठंड के इस मौसम में गरीबों को कंबल […]

उपायुक्त के हाथों 500 पहाड़ियाओं को मिले कंबल स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ की पहल प्रतिनिधि, रानीश्वर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के हाथों गुरुवार को मसानजोड़ के निरीक्षण भवन परिसर में जिले के आदिम जनजाति पहाडि़या समुदाय के पांच सौ लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया़ ठंड के इस मौसम में गरीबों को कंबल मिलने से वे काफी खुश दिखे़ स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त ने संस्था के प्रयासों को खूब सहारा़ प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ की ओर से पहाड़िया समुदाय के लोगों के बीच कंबल बांटने का आयोजन किया गया था़ मौके पर उपस्थित स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ के स्वामीजी चरणानंदजी महाराज उर्फ बबलू महाराज ने बताया कि उनके संस्थान की ओर से पिछले चार सालों से ठंड के मौसम में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है़ मौके पर आवासीय विद्यालय के बच्चियों ने उपायुक्त श्री सिन्हा भव्य स्वागत किया गया. मसानजोड़ में रानीश्वर, दुमका, शिकारीपाड़ा व मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बोड़ाबाथन, रांगालिया, भालका, तालडीह, नीमडीह, धाजापाड़ा, बांसपाहाड़ी, धोवाकाठी, वनपाड़ा, भूलपहाड़ आदि गांवों के पहाड़िया लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया़ अवसर पर मनरेगा के लोकपाल रामजीवन पहाड़िया भी उपस्थित थे. कंबल वितरण करने के लिए पहले ही लाभुकों का चयन कर उन्हें पर्ची उपलब्ध कराया गया था़………………………………………..फोटो 17 डीएमके/रानीष्वर 1 व 21़मसानजोड़ में पहाडि़या लोगों के बीच कंबल बांटते उपायुक्त2़उपायुक्त को गुलाब भेंट कर स्वागत करती छात्राएं………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें