नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसानों में रोष किसान आेने-पौने दाम में धन बेचने को विवशफोटो : 17 जाम 19 बीसीओ जॉन मरांडी, 20 धान क्रय केंद्र प्रतिनिधि, कुंडहित सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक कुंडहित में धान क्रय केन्द्र नहीं खुल पाया है. जिससे क्षेत्र के किसान धान ओने-पौने दामों में बेचने काे विवश हैं. किसान जी-जान लगाकर हजारों रुपये खर्च कर धान तो उपजाते हैं, लेकिन इसका उचित दाम सरकार की उदासीनता के कारण नहीं मिल पाता है. हर वर्ष क्षेत्र से जब धान बंगाल चला जाता है. तब सरकार धान क्रय केन्द्र खोल कर सिर्फ खानापूर्ति करती है. कुंडहित में पंचायत स्तर पर भी लैम्पस खोला गया है, लेकिन लैम्पस के माध्यम से न तो खाद बीज और न ही किसी प्रकार की सुविधा ही किसानों काे मिलती है. कहते हैं अधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जॉन मरांडी ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश और न ही धान क्रय का आवंटन ही आया है.
BREAKING NEWS
???? ???? ??? ???? ??????, ??????? ??? ???
नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसानों में रोष किसान आेने-पौने दाम में धन बेचने को विवशफोटो : 17 जाम 19 बीसीओ जॉन मरांडी, 20 धान क्रय केंद्र प्रतिनिधि, कुंडहित सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक कुंडहित में धान क्रय केन्द्र नहीं खुल पाया है. जिससे क्षेत्र के किसान धान ओने-पौने दामों में बेचने काे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement