18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??????// ???? ?? ??? ????? ?? ??? ??? ????

चुनाव परिणाम// जनता के बीच पहुंच कर जता रहे आभार प्रतिनिधि, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद् पद पर जीते प्रत्याशी अपने जीत की खुशी इजहार क रने के लिए सुबह से ही जगह-जगह पर बूथ सदस्यों द्वारा अबीर व पटाखे छोड़ रहे हैं. जिला परिषद् के प्रत्याशी ने लोगों का अभिनंदन करने के लिए […]

चुनाव परिणाम// जनता के बीच पहुंच कर जता रहे आभार प्रतिनिधि, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद् पद पर जीते प्रत्याशी अपने जीत की खुशी इजहार क रने के लिए सुबह से ही जगह-जगह पर बूथ सदस्यों द्वारा अबीर व पटाखे छोड़ रहे हैं. जिला परिषद् के प्रत्याशी ने लोगों का अभिनंदन करने के लिए सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे आर्शिवाद लिया और प्रति अभार जताया. जामा से जिला परिषद् के प्रत्याशी शिवा बास्की ने बुधवार को महारो बाजार स्थित सभी घरों में जाकर लोगों से मिले ओर उनके समस्याओं को दूर करने का पूरा-पूरा आश्वसन भी दिया. वहीं दुधानी से जिला प्रत्याशी चिंता देवी ने अपने जीत का इंजहार महिलाओं के बीच अबीर व मिठाई बांटकर किया. जिला परिषद् श्री देवी ने कहा जिस विश्वास के साथ लोगों ने मुझे मतदान किया है. उसी विश्वास से हम लोगों की सारी समस्याओं को दूर कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ दिलायेंगे. ……………….फोटो16 दुमका 22 व 2322. जिप सदस्य को अबीर लगाते लोग23. जिप सदस्य को माला व पुष्प गुच्छ देती महिलाएं…………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें