चुनाव परिणाम// आमगाछी से लुगनी व बास्कीडीह से असुंता की दूसरी पारी प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के आमगाछी व बास्कीडीह पंचायत में लुगनी मुरमू व असुंता हेंब्रम ने मुखिया पद पर दूसरी बार जीत दर्ज की है. वर्ष 2010 में आमगाछी व बास्कीडीह पंचायत अजजा महिला के लिए आरक्षित था. उस चुनाव में आमगाछी पंचायत से लुगनी मुरमू व बास्कीडीह पंचायत से असुंता हेंब्रम ने मुखिया पद पर चुनाव लड़कर विजयी रही. पून: वर्ष 2015 में ये दोनों अजजा अन्य के लिए आरक्षित थी. लेकिन आमगाछी पंचायत से लुगनी मुरमू व बास्कीडीह पंचायत से असुंता हेंब्रम ने मुखिया पद पर चुनाव लड़कर विजयी रही. पांच पंचायत में पूर्व मुखिया के रिश्तेदारों ने जीता चुनावमसलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पांच पंचायतों के पूर्व मुखिया के रिश्तेदारों ने पुन: मुखिया जीत दर्ज की है. हथियापाथर पंचायत की पूर्व मुखिया शारदा मरांडी के बड़े भाई सहदेव मरांडी, दलाही पंचायत के पूर्व मुखिया शैलेंद्र टुडू की पत्नी ललिता मुरमू, कुसुमघाटा पंचायत के पूर्व मुखिया मंगल हेंब्रम की पुत्रवधु अलमेरी टुडू, रांगा पंचायत के पूर्व मुखिया चितामुनी हांसदा के पति पलटन किस्कू व गुमरो पंचायत के पूर्व मुखिया सूरज हांसदा के पति परमेश्वर सोरेन ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है. वहीं प्रखंड के बेलियाजोर,हारोरायडीह,कोलरकोंदा, नयाडीह, कुंजबोना, धोबनाहरिण बहाल, गोलबंधा, रानीघाघर, बड़ाडुमरिया, मसानजोर, कठलिया, सांपचाला, खुटोजोरी व सुग्गापहाड़ी पंचायत में नये लोग मुखिया चुनकर आये हैं. पंसस पद पर दूसरी बार चुनीं गयी जिमोलीमसलिया. प्रखंड के हथियापाथर पंचायत में दूसरी बार पंसस के पद पर जिमोली बेसरा ने जीत हासिल की है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वर्ष 2010 में पहली बार चुनाव लड़कर पंसस बनी. फिर जिमोली बेसरा ने वर्ष 2015 में पंसस के पद पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है. वहीं प्रखंड के 20 पंचायतों में नये लोग पंसस चुनकर आयें हैं. —————————————-फोटो 16 मसलिया 10 व 11विजयी जुलूस निकालते प्रत्याशी……………………काठीकुंड में जिला परिषद् और मुखिया का हुआ स्वागतकाठीकुंड. प्रखंड के आमतल्ला गांव में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओ द्वारा बुधवार को स्वागत समारोह आयोजित की गई. जिसमें जोएस बेसरा के जिला परिषद् सदस्य बनने पर उनका स्वागत किया गया. जबकि बिचियापहाडी पंचायत के नवनर्वाचित मुखिया छोटू मुर्मू, बिछियापहाड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सबिना सोरेन का भी स्वागत समारोह में किया गया. समारोह में जीप सदस्य जोएस बेसरा ने कहा कि जनता ने उन पर जो विश्वास जताया उसपर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने प्रखंड में व्याप्त समस्याओं के निवारण के लिए हरसभंव प्रयास करने की भी बात कही और लोगों से किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत उनसे साझा करने की अपील की. पंचायत के मुखिया छोटू मुर्मू व पंचायत समिति सदस्य सबिना सोरेन ने भी जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. —————————-फोटो 16 काठीकुंड 01समारोह को संबोधित करती प्रत्याशी……………………मुखिया, पंसस व वार्ड के समर्थकों ने निकाला विजय जुलूसशिकारीपाडा. शिकारीपाड़ा प्रखंड के सिमानीजोर पंचायत के नवनर्वाचित मुखिया अनिल सोरेन. पंचायत समिति सदस्य पुसन आहडी व वार्ड के सरोज मरांडी, रिंकी देवी के समर्थकों ने बुधवार को विजय जुलूस निकाला. इस अवसर पर समर्थकों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर जीत का नारा लगाया. मौके पर नव निर्वाचित मुखिया अनिल सोरेन ने कहा कि पंचायत मे पेयजल की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर भागवत राय, प्रवीर कुमार वर्मा, रमा देहरी, पंचानन मंडल, सुजित भारत, कृष्णा देहरी, फुलधारी राय, रामु देहरी आदि मौजूद थे. ……………………फोटो 16 शिकारीपाडा- 1विजय जुलूस निकालते प्रत्याशी व समर्थक …………………….
BREAKING NEWS
????? ??????// ?????? ?? ????? ? ????????? ?? ?????? ?? ????? ????
चुनाव परिणाम// आमगाछी से लुगनी व बास्कीडीह से असुंता की दूसरी पारी प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के आमगाछी व बास्कीडीह पंचायत में लुगनी मुरमू व असुंता हेंब्रम ने मुखिया पद पर दूसरी बार जीत दर्ज की है. वर्ष 2010 में आमगाछी व बास्कीडीह पंचायत अजजा महिला के लिए आरक्षित था. उस चुनाव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement