जीएम के आने की सूचना पर स्टेशन प्रबंधन रेससाफ-सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण में जुटे कर्मीपहले डीआरम भी कर चुके हैं दौरारंगाई-पुताई से लेकर चापानल दुरुस्त करने में कर्मी बहाया पसीनाफोटो: 15 जाम 33,34,35,36,37नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जीएम के आने को लेकर जामताड़ा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य तेज कर दिया गया. जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को जीएम का दौरा जामताड़ा में है. इस बाबत रेलवे प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में लगा हुआ है. इसके पूर्व भी डीआरएम ने स्टेशन का दौरा किया था. स्टेशन से लेकर पटरी तक की साफ-सफाई और रंगाई की जा रही है. सुलभ शौचालय व स्टेशन परिसर की भी सफाई की जा रही है. जहां नल खराब है, वहां नये नल लगाये जा रहे हैं. बिजली की वायरिंग को भी दुरुस्त किया जा रहा है. पौधों के काट-छाट कर उसे एक नया रूप देने के कार्य में कर्मियों को पसीने बहाते देखा गया. मंगलवार की देर शाम तक रेलवे ट्रेक पर नंबर बैठाने और स्टेशन के शेड पर बिजली की व्यवस्था की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले रेलवे प्रशासन का ध्यान न तो सफाई पर था और न ही यात्रियों की सुविधा पर. लेकिन जब आला अधिकारियों की आने की बात होती है तो प्रशासन साफ-सफाई से लेकर अन्य तैयारियों में जुट जाती है. हमेशा रेलवे परिसर पर स्थित शौचालय में ताला लगा रहता है, लेकिन जीएम की आने को लेकर ताला खोल कर रखा गया है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि कई साल अवैध रूप से खुला रहने वाला गेट भी बंद कर दिया गया है. यहां तक कि स्टेशन परिसर के बाहर भी साफ-सफाई करायी जा रही है.
BREAKING NEWS
???? ?? ??? ?? ????? ?? ?????? ??????? ???
जीएम के आने की सूचना पर स्टेशन प्रबंधन रेससाफ-सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण में जुटे कर्मीपहले डीआरम भी कर चुके हैं दौरारंगाई-पुताई से लेकर चापानल दुरुस्त करने में कर्मी बहाया पसीनाफोटो: 15 जाम 33,34,35,36,37नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जीएम के आने को लेकर जामताड़ा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य तेज कर दिया गया. जानकारी के अनुसार 16 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement