जरमुंडी के 27 पंचायत की मतगणना 15 को 706 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसलाप्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है 706 प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है. ग्रामीण जातिगत समीकरण निकल कर प्रतिदिन प्रत्याशी की जीत हार को सुनिश्चित कराने में लगे हुए हैं. जरमुंडी प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव मतगणना 15 दिसंबर को होगी. 27 पंचायतों के प्रखंड में 26 मुखिया पद के लिए 113 प्रत्याशी हैं जबकि नोनीहाट पंचायत से पूनम देवी निर्विरोध मुखिया चुनीं गयीं हैं. 34 पंचायत समिति सदस्य पद में से 29 पंचायत समिति पद के लिए कुल 112 प्रत्याशी, इसमें एक पद खाली रह गया है जबकि चार निर्विरोध चुने गये हैं. तीन जिला परिषद पद के लिए कुल 39 उम्मीदवार तथा 338 वार्ड में से 171 वार्ड पद के लिए कुल 422 अभ्यर्थी, 12 वार्ड में तो नामांकन ही नहीं हुए. ——————-155 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गयेत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जरमुंडी में 338 वार्ड में से 155 वार्ड में निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने गये. प्रखंड परिसर में निर्विरोध चुने गये वार्ड सदस्यों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया. नये वार्ड सदस्यों को वार्ड के लोगों ने बधाई दी. परिचय पत्र बनवाने की लगी भीड़ बासुकिनाथ. पंचायत चुनाव की गिनती में शामिल होने के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशी एवं उसके अभिकर्त्ताओं का परिचय पत्र बनवाने को लेकर जरमुंडी प्रखंड परिसर में शुक्रवार को दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही.
BREAKING NEWS
??????? ?? 27 ?????? ?? ?????? 15 ??
जरमुंडी के 27 पंचायत की मतगणना 15 को 706 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसलाप्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है 706 प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है. ग्रामीण जातिगत समीकरण निकल कर प्रतिदिन प्रत्याशी की जीत हार को सुनिश्चित कराने में लगे हुए हैं. जरमुंडी प्रखंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement