धार्मिक. कुंज वर्णन के साथ माह व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड के कुम्हारपाड़ा के राधाकृष्ण सेवा आश्रम में आयोजित माह व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन कुंज वर्णन के साथ हो गया. सोमवार को कीर्तनीया मिलन कृष्ण दास ने कुंज वर्णन किया. जिसमें उन्होंने दसअ दिशा निर्मल भेजो, प्रकाश, सखीगण माने घन उठाय तराश….. आम्बेर कोकिला डाके कदम्बे मयुर डालिये बौसिया किर बोलय मधुर….शेखर शेखौरी कहे हंसिया हंसिया चोर होये साधु पासे रयेंछे सुतिया… का गायन किया. कीर्त्तनीया श्री दास और लव पाल, सखी गोपाल राउत, कृपा सिंधु मंडल, बबलू बागती, बिट्टू मंडल के इन भजनों मे श्रद्धालु झुम उठे. कुंज वर्णन के बाद कीर्त्तनीय और ग्रामीणों ने गांव का भ्रमण किया और महंत विदाई के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष रामनारायण भगत, गंगाधर पाल, त्रिलोचन पाल, सुजित पांडे, प्रफुल्ल पाल, जियाराम पाल, बैद्यनाथ पाल, काशीनाथ पाल आदि मुख्य भूमिका निभाई. ……………….फोटो23 शिकारीपाड़ा 1 व 2कुंज वर्णन करते एवं गांव का भ्रमण करते कीर्त्तनीया व ग्रामीण.
BREAKING NEWS
???????. ???? ????? ?? ??? ??? ?????? ???? ?????? ???????? ?? ?????
धार्मिक. कुंज वर्णन के साथ माह व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड के कुम्हारपाड़ा के राधाकृष्ण सेवा आश्रम में आयोजित माह व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन कुंज वर्णन के साथ हो गया. सोमवार को कीर्तनीया मिलन कृष्ण दास ने कुंज वर्णन किया. जिसमें उन्होंने दसअ दिशा निर्मल भेजो, प्रकाश, सखीगण माने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement