पंचायत चुनाव// 549 पदों पर लड़ रहे 1832 अभ्यर्थियों का भाग्य लिखेंगे 2,60,888 वोटर संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण में 2 लाख 60 हजार 888 मतदाता 970 पदों पर लड़ रहे 1832 अभ्यर्थियों की किस्मत अपने मताधिकार के जरिये लिखेंगे. इस चरण में वार्डं के लिए 970, मुखिया के लिए 479, पंचायत समिति सदस्य के लिए 336 एवं जिला परिषद् के लिए 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मजे की बात है कि वार्ड के लिए 814 में से 405 पदों पर निर्विरोध ही जनप्रतिनिधि चुने जा चुके हैं. 12 पर तो कोई नोमिनेशन ही नहीं हो सका है. ऐसे में वार्ड के केवल 549 पदों के लिए ही चुनाव हो रहा है. इसी तरह पंचायत समिति के चार सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं. यानी 80 में से केवल 76 पद के लिए ही चुनाव होना है. ………….प्रथम चरण की स्थिति पर एक नजर वार्ड मुखिया पंसस जिप कुलसीट 814 68 80 08 970निर्विरोध 405 00 04 00 409चुनाव में डटे 970 479 336 47 1832रिक्त 012 000 00 00 00…………………………………………………………………………..कहां कितने बूथ व वोटरप्रखंड बूथ पुरुष महिला कुलरामगढ़ 322 52785 51805 104590गोपीकांदर 84 14120 15138 29258काठीकुंड 142 21937 22007 43944शिकारीपाड़ा 266 41070 42026 83096………………………………………………………………………..कुल 814 129912 130976 260888
?????? ?????// 549 ???? ?? ??? ??? 1832 ??????????? ?? ????? ??????? 2,60,888 ????
पंचायत चुनाव// 549 पदों पर लड़ रहे 1832 अभ्यर्थियों का भाग्य लिखेंगे 2,60,888 वोटर संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत के पहले चरण में 2 लाख 60 हजार 888 मतदाता 970 पदों पर लड़ रहे 1832 अभ्यर्थियों की किस्मत अपने मताधिकार के जरिये लिखेंगे. इस चरण में वार्डं के लिए 970, मुखिया के लिए 479, पंचायत समिति सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement