कैम्पस// 1// थाइलैंड के छात्रों को पढ़ाकर लौटे मसलिया निवासी डॉ राधामाधवअतिथि व्याख्याता के रूप में ढ़ाई महीने तक थे थाइलैंड मेंबीके बिड़ला कॉलेज पिलानी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं डॉ राधामाधव………संवाददाता, दुमकाजिले के मसलिया प्रखंड के लखीबाद गांव के रहने वाले डॉ राधामाधव झा थाइलैंड के सरकारी विश्वविद्यालय में ढ़ाई महीने तक अंग्रेजी साहित्य पढ़ाकर लौटे. उन्हें थाइलैंड के थमासट विश्वविद्यालय ने अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित किया था. डॉ झा अभी वसंत कुमार बिड़ला कॉलेज पिलानी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. इससे पूर्व उन्होंने राजस्थान के कॉलेज में और एमके साबू पीजी कॉलेज में भी बतौर व्याख्याता अध्यापन किया. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लखीबाद के प्राथमिक विद्यालय में हुई है. शिक्षक के अतिरिक्त एक लेखक, आलोचक, कवि के रूप में भी उनकी पहचान है. थाइलैंड के थमासाट विश्वविद्यालय के डीन ऑफ फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग डॉ प्रापट वांग्सकर्ण ने डॉ झा को इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ-साथ स्टॉफ व प्रोफेसर को अंग्रेजी पढ़ाने-सीखाने के लिए आमंत्रित किया था. डॉ झा अगस्त महीने के अंतिम पखवारे में थाइलैंड गये थे…………फोटो20 दुमका 12………..
??????// 1// ??????? ?? ??????? ?? ?????? ???? ?????? ?????? ?? ????????
कैम्पस// 1// थाइलैंड के छात्रों को पढ़ाकर लौटे मसलिया निवासी डॉ राधामाधवअतिथि व्याख्याता के रूप में ढ़ाई महीने तक थे थाइलैंड मेंबीके बिड़ला कॉलेज पिलानी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं डॉ राधामाधव………संवाददाता, दुमकाजिले के मसलिया प्रखंड के लखीबाद गांव के रहने वाले डॉ राधामाधव झा थाइलैंड के सरकारी विश्वविद्यालय में ढ़ाई महीने तक अंग्रेजी साहित्य पढ़ाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement