10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो हेंब्रम बने गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी के अध्यक्ष

दुमका : गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी का वार्षिक सम्मेलन बैजनाथ हांसदा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से सत्र2013-16 के लिए नयी कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. इस नयी कार्यसमिति में पूर्व रेल डीआइजी और दुमका के एसपी रहे सिदो हेम्ब्रम को अध्यक्ष बनाया गया. […]

दुमका : गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल बैसी का वार्षिक सम्मेलन बैजनाथ हांसदा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से सत्र2013-16 के लिए नयी कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.

इस नयी कार्यसमिति में पूर्व रेल डीआइजी और दुमका के एसपी रहे सिदो हेम्ब्रम को अध्यक्ष बनाया गया.

वहीं उपाध्यक्ष के रुप में आरडीडी हेल्थ डॉ सोबान मूमरू, ईजे सोरेन पीके हेंब्रम,महासचिव के रुप में विजय टूडू, संयुक्त सचिव के तौर पर एमानुएल सोरेन, मेरीनीला मरांडी, कोषाध्यक्ष के तौर पर सुलेमान मरांडी, संयोजक के तौर पर डॉ प्रमोदनी हांसदा का चयन किया गया.

वहीं कार्यकारिणी सदस्य में डॉ एएम सोरेन, छवि सोरेन,संतोष मूर्मू,बाल किशोर मरांडी, डॉ सुशील मरांडी एवं रवि हांसदा शामिल किये गये. वहीं वैसी के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर फादर सोलोमन,गमालिएल हांसदा, रूपनारायण मूमरू, शिवधन हेम्ब्रम, हाबिल मूमरू,बबीता मूर्मू, डॉ अनिल मुमरू,छुतर किस्कू,निर्मल बीके सोरेन आदि शामिल किये गये. इस बैठक में साल भर की कार्ययोजना भी बनायी गयी तथा गत वित्तीय वर्ष का लेखाजोखा भी प्रस्तुत किया गया. रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर भी निर्णय लिए गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें