आयुक्त ने पदाधिकारियों से कहा
दुमका : संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त अशोक कुमार मिश्र ने विभिन्न जिलों के उपायुक्त व अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने बारी–बारी से मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, इंदिरा गांधी आवास योजना, बीआरजीएफ, सिदो कान्हू आवास योजना, सांसद निधि की योजना एवं सर्वे से संबंधित विषयों की समीक्षा की तथा प्रगति का जायजा लिया.
उन्होंने मनरेगा कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया, वहीं एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह बनाने का लक्ष्य पूरा करने तथा समूहों के बेहतर संचालन की दिशा में आवश्यक पहल किये जाने का भी निर्देश दिया.
आयुक्त ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत लाभुकों की जो सूची बन चुकी है, उन्हें तुरंत उसका लाभ दिया जाय एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए लाभुकों की सूची बनायी जाय. नक्सली हिंसा में मारे गये अथवा हताहत हुए लोगों को अनुग्रह राशि के भुगतान पर भी चर्चा हुई.
कहा कि जो लोग नक्सली हिंसा में मारे गये हैं, उनको नियमानुसार निश्चित समयावधि के अंदर अनुग्रह राशि का भुगतान हो. आयुक्त ने कहा कि जो भी योजनायें चल रही हैं, उनकी प्रगति की रफ्तार ऐसी होनी चाहिए कि लक्ष्य प्राप्ति समयावधि के अंदर हो सके.