35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ???? ?? ???? ????, ?????? ???? ????? ?? ???? ???????

दूसरे पक्ष को मिली जमीन, निर्णय नहीं मानने पर होगा बिठलाहाजमीन विवाद को लेकर 85 गांव के मांझी हड़ाम हुए बैठक में शामिलबैठक में दूसरे पक्ष के लोग नहीं पहुंचेपहले पक्ष को समिति ने सौंपा जमीनसमिति के निर्णय की अवहेलना करने पर दूसरे पक्ष पर होगा बिठलाहाप्रशासन से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई […]

दूसरे पक्ष को मिली जमीन, निर्णय नहीं मानने पर होगा बिठलाहाजमीन विवाद को लेकर 85 गांव के मांझी हड़ाम हुए बैठक में शामिलबैठक में दूसरे पक्ष के लोग नहीं पहुंचेपहले पक्ष को समिति ने सौंपा जमीनसमिति के निर्णय की अवहेलना करने पर दूसरे पक्ष पर होगा बिठलाहाप्रशासन से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड के जमुआ गांव में झारखंड आदिवासी समाज सुधार समिति की बैठक सोनालाल हेम्ब्रम की अध्यक्षता में जमीन विवाद के समाधान को लेकर हुई. जिसमें 85 गांवों के मांझी हड़ाम पहुंचे. समिति के महामंत्री बाबूराम मुर्मू एवं सभापति शिवशंकर हेम्ब्रम ने अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा को जमीन जांच कर सीमांकन कराने का अल्टीमेटम दिया. श्री मुर्मू ने कहा जमीन का यह विवाद काफी पुराना है, कई बार सीओ को इस संबंध में आवेदन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. विवादित जमीन के समाधान हेतु समाज सुधार समिति की बैठक में जमीन विवाद से जुड़े दोनों पक्ष के लोगों को शुक्रवार को बुलाया गया था. समिति की बैठक में प्रथम पक्ष के शिवाधन किस्कू पहुंचे जबकि द्वितीय पक्ष के चुनीलाल बास्की नहीं पहुंचे. इससे पूर्व भी इस विवाद को सुलझाने के लिए समाज सुधार समिति की कई बैठकें हुई. उसमें भी द्वितीय पक्षकार उपस्थित नहीं हुए. होगा बिठलाहासमिति ने बैठक में प्रथम पक्ष शिवाधन किस्कू के पक्ष में जमीन का निर्णय दिया है, क्योंकि जमीन का दस्तावेज भी प्रथम पक्ष के पास है. इस बात से समिति ने अंचलाधिकारी को भी अवगत कराया. महामंत्री श्री मुर्मू ने बताया कि समिति के निर्णय की अवहेलना करने को लेकर द्वितीय पक्ष को बिठलाहा करने का भी निर्णय लिया गया है. मौके पर समिति के छोटका मरांडी, मताल हेम्ब्रम, ग्रीस सोरेन, बैजुन टुडू, सुकदेव सोरेन, बटेश्वर किस्कू, लोबिन टुडू, मुंशी मरांडी, मसूदन मरांडी, मुंशी हांसदा, मसूदन मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें