13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

78.63 ली अवैध शराब के साथ दो धराये

दुमका : दुमका में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की तथा 78.63 लीटर अवैध चुलाई तथा विदेशी शराब जब्त किया. इस मामले में दो अवैध शराब व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा. उत्पाद विभाग ने पांच जगहों पर […]

दुमका : दुमका में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की तथा 78.63 लीटर अवैध चुलाई तथा विदेशी शराब जब्त किया. इस मामले में दो अवैध शराब व्यापारियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक भागने में कामयाब रहा.
उत्पाद विभाग ने पांच जगहों पर की गयी इस छापेमारी में गिरफ्तार किये गये सोनवाडंगाल के हीरा चालक व जरुवाडीह के मनोज साहनी के अलावा फरार होने में कामयाब रहे शिव सुंदरी रोड के अविनाश दास तथा एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार ने बताया कि अधीक्षक उत्पाद के दिशा-निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनवाडंगाल से 5 लीटर, शिव सुंदरी रोड से 10 लीटर चुलाई वाला अवैध शराब बरामद किया. रसिकपुर में भी छापेमारी हुई. जरुवाडीह में मनोज साहनी के यहां से 3.63 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किये गये. गांधी मैदान में भी 60 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. इस टीम में श्री कुमार के अलावा अवर निरीक्षक उत्पाद सहदेव राम, जुलियास हेंब्रम व सुजू सोरेन शामिल थे. इस कार्रवाई से नगर के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें