दुमका : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को क्रॉस कट्री दौड़ का आयोजन किया गया. बंदरजोड़ी से पीजी ग्राउंड तक चार किलोमीटर के इस दौड़ को कुलपति डॉ कमर अहसन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रतिभागियों में प्रथम विजेता रहे सद्दाम हुसैन ने 16 मिनट में चार किलोमीटर की दूरी तय की. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए वीसी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी जरूरी है. खेल-कूद से व्यक्तित्व का विकास होता है.
व्यक्तित्व के विकास से ही समाज का विकास संभव है . उन्होंने कहा कि दौड़ से करियर का चुनाव छात्र-छात्राएं कर सकते है. दौड़ सैन्य बहाली में जरूरी है. वीसी ने कहा कि कॉलेजों में खेल की संभावनाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रक्रिया जारी है. अधिकाधिक छात्रों को खेल से जोड़ना विवि का लक्ष्य है.
इस अवसर पर डीएसडब्लू डा विनोद कुमार झा, मीडिया प्रभारी प्रो अच्युत चेतन, डाॅ स्वतंत्र सिंह, डाॅ टीपी सिंह, डाॅ सुमन कुमार, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के खेल पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार सिंह आदि ने प्रतिभागियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन खेल पदाधिकारी डाॅ संजीव कुमार ने किया.