Advertisement
8 करोड़ छोटे उद्यमियों को मिलेगा योजना का लाभ
दुमका : पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक, बोले केंद्रीय मंत्री दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दमखम लगाने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि संताल परगना ही वह धरती है, […]
दुमका : पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की बैठक, बोले केंद्रीय मंत्री
दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दमखम लगाने का निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि संताल परगना ही वह धरती है, जहां कभी स्वाभिमान से जीने के लिए लड़ाई लड़ी गयी थी. शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की गयी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं यह मुद्रा योजना बनायी है, ताकि छोटे उद्यमी और कारोबारी स्वाभिमान से जी सकें और पूंजी की कमी की वजह से आगे बढ़ पाने में विफल न रह जायें.
छोटे व्यवसायी हैं टारगेट ग्रुप में
श्री प्रधान ने 2 अक्तूबर को दुमका में पीएम के आगमन को लेकर श्री अग्रसेन भवन में भाजपा की बैठक में कहा कि साहूकार से फुटकर कारोबारी हर महीने 5-7 प्रतिशत के ब्याज दर में उधार लेते हैं. इनमें कोई ठेला चलानेवाला होता है, तो कोई पानी के पाउच बनाने वाला, कोई लेद चलाने वाला या कोई किराने का कारोबारी. ऐसे लोगों की तादाद देश में 6 से 8 प्रतिशत है.
मुद्रा योजना से इन सबको लाभ पहुंचेगा, तो हम देश की एक तिहाई जनता यानी की लगभग 40 करोड़ लोगों को इस अर्थनीति से जोड़ पायेंगे. अब तक ऐसे कारोबारी जितना कमाते हैं, उतना 5-7 प्रतिशत महीना में सूद देते-देते खत्म हो जाता है. श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से देश में लगभग 19 करोड़ खाते खुलें हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए मोदी सरकार वादा ही नहीं करती, उसे पूरा भी करती है. कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए चालू की गयी इस योजना को जन जन तक पहुंचायें.
अधिकाधिक जनजातीय को मिले योजना का लाभ : नेताम
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री नेताम ने बताया कि कार्यक्रम शासकीय है, लेकिन भाजपा प्रयास कर रही है कि हम अधिक से अधिक लोगों को इसमें ला सकें, ताकि इसका लाभ भी उनलोगों तक पहुंचे.उन्होंने कहा कि पीएम का विशेष लगाव झारखंड से है और ऐसे क्षेत्र पर उनकी नजर भी है.
इस क्षेत्र में अधिकांश आबादी जनजातीय की है, जो जंगल-पहाड़ों में निवास करते हैं और सुविधाओं से कोसों दूर है. इसीलिए पीएम ने इस योजना के लिए दुमका जैसे जगह को चुना है, ताकि दबे-कुचले लोगों को सरकारी सपोर्ट मिल सके.उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं की बदौलत हम तेजी से झारखंड का विकास कर पाने में सफल होंगे.
उच्चस्तरीय बैठक में हुआ भाजपा के दिग्गज नेताओं का जुटान
कार्यक्रम के बावत केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान, झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी राम विचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दुमका पहुंच कर उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें सांसद पीएन सिंह व निशिकांत दुबे, मंत्री डॉ लोइस मरांडी, रणधीर सिंह व राज पलिवार के अलावा कई प्रांतीय पदाधिकारी व विधायक, पूर्व विधायक के अलावा संप के दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा के साथ-साथ धनबाद, कोडरमा व गिरिडीह जिले के पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. नेताओं ने अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुनिश्चित कराने पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement