Advertisement
पीएम के कार्यक्रम को लेकर बंटी जिम्मेवारी
भाजपा की बैठक में पूरे संताल परगना से जुटे थे पार्टी पदाधिकारी, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दुमका : श्री अग्रसेन भवन में भाजपा नेताओं की सम्पन्न हुई बैठक में प्रधानमंत्री के दो अक्टूबर को प्रस्तावित दुमका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश और कार्यसमिति सदस्य […]
भाजपा की बैठक में पूरे संताल परगना से जुटे थे पार्टी पदाधिकारी, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर
दुमका : श्री अग्रसेन भवन में भाजपा नेताओं की सम्पन्न हुई बैठक में प्रधानमंत्री के दो अक्टूबर को प्रस्तावित दुमका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश और कार्यसमिति सदस्य संजय सेठ को प्रभारी मनोनीत किये गये. ये दोनों यहां रहकर पूरे कार्यक्रम की सांगठनिक दृष्टि से तैयारी करेंगे.
प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम ने बताया कि संप के साथ-साथ धनबाद, कोडरमा व गिरिडीह के ईलाके से भी लोग इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आयेंगे.इस समीक्षा बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी,श्रम मंत्री राज पालिवाल,कृषि मंत्री रणधीर सिंह, झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद रवीन्द्र राय, पीएन सिंह, निशिकांत दूबे, विधायक ताला मरांडी, नारायण दास, अशोक भगत, फूल चन्द्र मंडल, राज सिन्हा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, बालमुकुंद सहाय, संजय सेठ, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल सहित भाजपा के सभी जिले के जिलाध्यक्ष और मंत्री सहित कई प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हुए.
संप भाजपा का, दो को दिखेगा जीता जागता दृश्य: रविंद्र
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने जितनी योजनाएं बनायी है, उन सभी का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो रहा है. लेकिन पीएम इस योजना के लिए खुद संताल परगना आ रहे हैं. यह खुशी की बात है. जनता उनके विचारों को सुनने के लिए बेचैन है. जो पूंजी के अभाव में विकास से पीछे छूट रहे हैं, उन्हें समाज के साथ जोड़ना हमारा दायित्व है. पीएम के नेक-नीयत को हमें जन-जन तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कहा कि दुमका हम जीत चुके हैं. संताल भाजपा का है. इसका जीता जागता दृश्य 2 अक्तूबर को दिखेगा.
प्रांत से प्रखंड तक के कार्यकर्ता जुटेंगे तैयारी में : नेताम
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड के प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम ने दावा किया है कि 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा़ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक तैयारी की जायेगी. श्री नेताम ने इसकी तैयारी को लेकर बताया कि योजना के तहत बैंको द्वारा लगभग एक लाख लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बजट में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
पीएम के कार्यक्रम में दुमका से पूरे देश में गूंजेगी आवाज : मुंडा
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मुद्रा योजना की शुरुआत दुमका से किया जाना सौभाग्य है. इस जगह को केंद्र सरकार ने क्यों चुना, यह संताल परगना की जनता को समझने की जरुरत है. ग्राम्य जीवन जीने वालों और सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहनेवाले लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे. यह भावना दुमका के जनमानस से पूरे देश में गूंजना चाहिए. हम वैश्विक आर्थिक नीति के बीच गांवों को जोड़कर ही समग्र विकास की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे. सरकार के कार्यक्रम को जनता तक पहुंचाने में कार्यकर्ता संवाहक की भूमिका अदा करें.
भाजपा जनता से किया हर वादा पूरा करेगी : निशिकांत दुबे
संप सबसे पिछड़ा इलाका है हिंदुस्तान में, यह 2011 के आर्थिक सामाजिक जनगणना में भी साबित हुआ है. शिकारीपाड़ा-रानीश्वर तो इस देश के पिछड़े प्रखंडों के अंतिम पायदान में हैं.
यही कारण है कि प्रधानमंत्री 2 अक्तूबर को मुद्रा योजना की यहां शुरुआत करने आ रहे हैं. भाजपा ने जनता से जो-जो वादा किया था, वह पूरा हो रहा है. 10 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन रोजी-रोटी के लिए बिना किसी गारंटी के मिलेगा. लोगों का इससे जीवन स्तर अच्छा होगा. जल्द ही शहरी क्षेत्र में सबों को पक्का मकान मिलेगा, जिनके पास अभी कच्चे मकान हैं.
स्वरोजगार के लिए पूंजी जरूरी, मुद्रा लोन होगा समाधान : पीएन सिंह
धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि मुद्रा बैंक का दुमका से लांचिंग ऐतिहासिक होगा.यह इलाका आदिवासी-पिछड़ा और संतालों का है. जहां की बड़ी आबादी आज भी प्रतिदिन उधार लेकर कारोबार करती है और शाम के वक्त मूल के साथ सूद देकर कर्ज चुकाती है. ऐसे लोगों के लिए यह योजना काफी अहम सागित होगी. केंद्र कौशल विकास का भी कार्यक्रम चला रही है. इससे कौशल विकास व हूनर को रोजगार में तब्दील करने में सुविधा होगी. सामाजिक दृष्टिकोण से पिछड़े लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement