30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत व पांच घायल

हादसा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर अनियंित्रत बाेलेरो पुल से नीचे गिरा दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में लखीसराय जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सह सिंगरौली पंचायत के मुखिया राम स्वारथ यादव की दर्दनाक मौत हो गयी. राम स्वारथ यादव बोलेरो से अपने क्षेत्र के पांच अन्य लोगों के साथ दुमका से […]

हादसा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर अनियंित्रत बाेलेरो पुल से नीचे गिरा
दुमका : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में लखीसराय जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सह सिंगरौली पंचायत के मुखिया राम स्वारथ यादव की दर्दनाक मौत हो गयी. राम स्वारथ यादव बोलेरो से अपने क्षेत्र के पांच अन्य लोगों के साथ दुमका से तारापीठ जा रहे थे.
इसी क्रम में बोलेरो नलहच्ची पुलिया के पास असंतुलित होकर नीचे गिर गयी और राम स्वारथ उसमें दब गये. पांच अन्य लोगों को मामूली चोट आयी थी. क्रेन मंगवाकर जब रामस्वारथ को निकाला गया, तबतब उनकी जान जा चुकी थी.
पांच घायलों में से क्षमग्रह-रामधरा निवासी सीताराम यादव (36), बिंदेश्वरी कुमार (28), झलुवा के मनोज यादव (42), ओम प्रकाश यादव (30) व वाल्मिकी दास (30) शामिल हैं. इन सबों का ईलाज मोहलपहाड़ी क्रिश्चयन हॉस्पीटल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पुलिस ने बोलेरो को उपर उठवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल दुमका भेज दिया.
कहा जा रहा है कि रामस्वारथ जदयू के नेता भी थे. बोलेरो जेएच 05 आर 3252 पर ये सभी सवार थे. लगभग 30 फीट नीचे बोलरो के गिरने से वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
पुलिया पर रेलिंग होती तो शायद …
यह पुलिया कई दशक पुराना और बेहद ही जर्जर है. इस पुलिया में रेलिंग भी नहीं है. जिससे अक्सर वाहन हादसे का शिकार बनते रहते हैं. रैलिंग होता, तो शायद यह हादसा न होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें