Advertisement
बेहतर समाज का निर्माण शिक्षक की जवाबदेही बनती है
शिक्षक एवं छात्र के बीच कैसा हो संबंध पर प्रभात परिचर्चा का आयोजन बासुकिनाथ : जरमुंडी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी में शिक्षक एवं छात्र के बीच कैसा हो संबंध विषय पर प्रभात परिचर्चा का आयोजन हुआ. अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक […]
शिक्षक एवं छात्र के बीच कैसा हो संबंध पर प्रभात परिचर्चा का आयोजन
बासुकिनाथ : जरमुंडी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कन्या मध्य विद्यालय जरमुंडी में शिक्षक एवं छात्र के बीच कैसा हो संबंध विषय पर प्रभात परिचर्चा का आयोजन हुआ. अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का सम्मानित व्यक्ति होता है.
बच्चों को सम्मान व प्यार देकर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकती है. शिक्षक का आचरण सदैव अनुकरणीय होता है. शिक्षक का आवरण आदर्श होना चाहिए. शिक्षक के बेहतर आचरण पर ही छात्र एवं शिक्षक का संबंध आधारित होता है. शिक्षक एवं छात्र का संबंध सफेद कपड़े की तरह होता है. बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षक की जवाबदेही बनता है.
गुरु एवं शिष्य के संबंध की परंपरा काफी पौराणिक रही है. महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य अच्छे गुरु थे. उनकी मूर्ति के समक्ष एकलव्य ने धनुष वाण की शिक्षा हासिल की थी. इस परिचर्चा में शिक्षक, छात्र एवं छात्राओं ने अपने अलग-अलग राय दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement