Advertisement
दहेज दानवों ने की नवविवाहिता की हत्या
मृतका का मायका जमुई जिले के सिमुलतला थाना के खुरण्डा गांव में सरैयाहाट : मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज लोभियों ने 18 वर्षीय विवाहिता सन्नी देवी को पीट-पीट कर मार डाला. साथ ही उसके शव को भी गायब कर दिया. यह मामला सरैयाहाट थाना के जमुनियां गांव की है. इस संबंध में […]
मृतका का मायका जमुई जिले के सिमुलतला थाना के खुरण्डा गांव में
सरैयाहाट : मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज लोभियों ने 18 वर्षीय विवाहिता सन्नी देवी को पीट-पीट कर मार डाला. साथ ही उसके शव को भी गायब कर दिया. यह मामला सरैयाहाट थाना के जमुनियां गांव की है. इस संबंध में मृतका के पिता जमुई जिले के सिमुलतला थाना के खुरण्डा गांव के रहने वाले दौलत पंडित ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका आरोप है कि उनके दामाद विरेन्द्र पंडित ने फोन पर 29 अगस्त को बेटी के बीमार होने की जानकारी दी थी.
दूसरे ही दिन 30 अगस्त को हालत नाजुक होने पर भागलपुर ले जाने की जानकारी दी. उसी दिन पुन: खबर दी गयी कि उनकी बेटी मर गयी है तथा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. यह सुन उसके परिजन उसके गांव पहुंचे तो गांव वालों ने बताया कि विरेंद्र घर से पत्नी को लेकर निकला था, कहां गया किसी को मालूम नहीं. महिला के पिता ने आशंका जाहिर की है कि दहेज के रुप में मोटरसाईिकल की मांग पूरी नहीं होने पर ही बेटी को मार डाला गया है. उन्होंने दामाद विरेन्द्र पंडित के अलावा छोटू पंडित, कैलाश पंडित, रामेश्वर पंडित, टिंकू पंडित, सुरेन्द्र पंडित व शांति देवी पर मारपीट कर मार डालने और शव को गायब कर देने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement