28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंकल कुछ दिनों से है फरार नहीं चढ़ रहा पुलिस के हत्थे

रामगढ़ : मुंबई जिला ठाणे थाना तिलकनगर डोबीबली पुलिस व रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से पहाड़पुर गांव में छापेमारी की. लेकिन किंकल हंसराज राय फरार हो गया और पुलिस बैंरग वापस लौट गयी. मुंबई पुलिस के हेड कॉस्टेबल वाइएन यादव ने पहाड़पुर गांव में हत्यारे किंकल हंसराज राय के घर के दरवाजे में फरार […]

रामगढ़ : मुंबई जिला ठाणे थाना तिलकनगर डोबीबली पुलिस व रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से पहाड़पुर गांव में छापेमारी की. लेकिन किंकल हंसराज राय फरार हो गया और पुलिस बैंरग वापस लौट गयी. मुंबई पुलिस के हेड कॉस्टेबल वाइएन यादव ने पहाड़पुर गांव में हत्यारे किंकल हंसराज राय के घर के दरवाजे में फरार आरोपी का इश्तेयार चिपका दिया तथा हत्यारों की मां बुधनी देवी को हत्यारे पुत्र की मुंबई न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा. बाद में दोनों थाने की पुलिस ने हत्यारा किंकल हंसराज राय के बारे में जानकारी प्राप्त की.
गांववालों ने बताया कि किंकल हंसराज राय रामगढ़ थाना क्षेत्र पहाड़पुर का रहने वाला है. विगत 2013 जनवरी में वह अपने साथी रामगढ़ थाना क्षेत्र के साधुडीह गांव के मुन्ना राय के साथ मुंबई तिलकनगर थाना क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य के लिए कंट्रक्शन कंपनी में गया था. जहां बाद में दोनों में आपसी विवाद हो गया और 10 फरवरी 2013 को सोने के क्रम में किंकल हंसराज राय ने अपने साथी मुन्ना राय को हथौड़े से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. इस मामले में मृतक का साला देवनारायण राय ने तिलकनगर के पुलिस थाना में हत्यारा किंकल हंसराज राय के खिलाफ तिलक नगर डोबीबली थाना कांड संख्या 28/13 भादवी की धारा 302के तहत मामला दर्ज कराया था.
मुंबई पुलिस ने बताया कि पुलिस तीन बार दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. मुंबई पुलिस ने बताया कि अब मुंबई पुलिस मुंबई न्यायालय से आरोपित के घर की कुर्की जब्ती कर लिया गया है. छापेमारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी रामचरित्र पाल, सोनू चौधरी सहित अन्य पुलिस शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें