Advertisement
हत्यारोपित को गिरफ्तार करने रामगढ़ पहुंची मुंबई पुलिस
2013 में किंकल ने कर दी थी साथी कर्मी की हत्या रामगढ़ : महाराष्ट्र जिला ठाने थाना तिलक नगर कांड संख्या 28/13 भादवी की धारा 302 के आरोपी किंकल हंसदेव राय को गिरफ्तार करने मुंबई की तीन सदस्यी पुलिस टीम मंगलवार को रामगढ़ थाना पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव के […]
2013 में किंकल ने कर दी थी साथी कर्मी की हत्या
रामगढ़ : महाराष्ट्र जिला ठाने थाना तिलक नगर कांड संख्या 28/13 भादवी की धारा 302 के आरोपी किंकल हंसदेव राय को गिरफ्तार करने मुंबई की तीन सदस्यी पुलिस टीम मंगलवार को रामगढ़ थाना पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव के किंकल हंसदेव राय साघडीह के मुन्ना संत राय के साथ मजदूरी करने जिला ठाणे के तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक प्राईवेट भवन निर्माण कंट्रक्शन कंपनी में गया था और जनवरी 2013 में वहां काम करना शुरू किया.
इसी बीच किंकल हंसदेव राय तथा मुन्ना संत राय के बीच आपस में किसी बात को लेकर मतभेद हो गया और 10 फरवरी 2013 की रात्रि को सोने के समय किंकल हंसदेव राय ने मुन्ना संत राय को लोहे के हथौड़े से मार कर हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. बाद में मृतक मुन्ना संत राय का साला देवनारायण राय ने तिलकनगर थाना में किंकल हंसदेव राय के खिलाफ तिलकनगर थाना कांड संख्या 28/13 के अंतर्गत भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया. हत्या के बाद से ही करीब दो साल से आरोपी फरार है.
तिलकनगर की पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए 2013 से ही दुमका जिला के रामगढ़ क्षेत्र दो बार पहुंच चुकी है. लेकिन आरोपित पुलिस की पहुंच से दूर है. मंगलवार को तीसरी बार मुंबई तिलकनगर की तीन सदस्यीय पुलिस टीम के वायएन यादव ,एनपी ठाकरे व एलवी नतबड़े रामगढ़ पहुंच कर लोकल पुलिस की मदद से आरोपित को पकड़ने को लेकर छापेमारी की. यह पुलिस टीम मुंबई ठाणे जिला के तिलकनगर डोबीबली थाना क्षेत्र से आयी है. समाचार लिखे जाने तक आरेापित की गिरफ्तार नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement