दुमका. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 14 अगस्त शुक्रवार को 11.30 बजे हेलीकाप्टर ये दुमका पहुंचेंगी. वे शनिवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में आयोजित होनेवाले राजकीय समारोह में ध्वजारोहन करेंगी. शुक्रवार को वे 12 बजे सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी.
4.30 बजे वे राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगी. शाम को 6.30 बजे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी
15 अगस्त को सुबह 8.48 बजे वे झंडोत्तोलन के लिए राजभवन से पुलिस लाइन प्रस्थान करेंगी. वे यहां 9.45 बजे तक रहेंगी. पूर्वाह्न 11.40 बजे वे हेलीकाप्टर से वापस रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगी.