Advertisement
भारी मात्र में विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार
दुमका : दुमका जिला पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग स्थानों से विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. एसपी विपुल शुक्ला ने जानकारी दी है कि शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी इमदाद अंसारी की अगुआई में सशस्त्र बल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस इलाके के हासापाथर-शहरपुर के पथिया अंसारी के घर से […]
दुमका : दुमका जिला पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग स्थानों से विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. एसपी विपुल शुक्ला ने जानकारी दी है कि शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी इमदाद अंसारी की अगुआई में सशस्त्र बल ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस इलाके के हासापाथर-शहरपुर के पथिया अंसारी के घर से नौ काटरून जिलेटिन बरामद किया.
वहीं सरसडंगाल के तैयब अंसारी के घर से एक काटरून जिलेटिन, दो दर्जन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर तथा बीस बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. इन दोनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 78/2015 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
एसपी ने बताया कि विस्फोटक के इस अवैध कारोबार में अन्य लोगों की संलिप्तता की छानबीन की जा रही है.
पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल खानों में अवैध ढंग से विस्फोट के लिए होना था या फिर दूसरे जगह तक इसे पहुंचाया जाना था, इसका अनुसंधान किया जा रहा है. प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी इमदाद अंसारी तथा काठीकुंड थाना प्रभारी एनएस डाडेल आदि मौजूद थे.
कैसे पहुंच रहा इतना अवैध विस्फोटक
दुमका जिले के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा में कैसे इतने बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटक पहुंच रहा है, यह एक बड़ा सवाल है. शिकारीपाड़ा, काठीकुंड, गोपीकांदर में जिले के घोर उग्रवाद प्रभावित इलाके हैं. शिकारीपाड़ा में लोक सभा चुनाव के दौरान उग्रवादियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया था, उसमें भी विस्फोटक का ही इस्तेमाल हुआ था.
इसके अलावा इस थाना क्षेत्र में ही जो नक्सलियों का कैंप ध्वस्त किया गया था, वहां से भी बड़े पैमाने पर जिलेटिन-डेटोनेटर बरामद हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement