21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल से मिटेगा अंधकार, केजीए छात्राओं को टैबलेट

सीएम ने दुमका में किया 220/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन, बोले दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के मदनपुर-घड़भंगा में गुरुवार को 220/132 केवी रुपनारायणपुर-दुमका ट्रांसमिशन लाइन एवं ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि संताल परगना का अंधेरा मिटेगा और इस इलाके […]

सीएम ने दुमका में किया 220/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन, बोले
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका के मदनपुर-घड़भंगा में गुरुवार को 220/132 केवी रुपनारायणपुर-दुमका ट्रांसमिशन लाइन एवं ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि संताल परगना का अंधेरा मिटेगा और इस इलाके में विकास की बयार बहेगी.
इसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि इससे प्रमंडल के सभी छह जिलों में फिलवक्त 180 मेगावाट बिजली आपूर्ति बहाल होगी और 15 सितंबर से पाकुड़ ग्रिड सब स्टेशन के चालू होने पर 350 मेगावाट बिजली संताल परगना को उपलब्ध होगा. उन्होंने 15 अगस्त तक मधुपुर ग्रिड को भी चालू कर देने की घोषणा की.
समयबद्ध तरीके से होगी बिजली समस्या दूर : सीएम ने कहा कि उनकी सरकार समयबद्ध काम कर रही है और उसी अनुरूप बिजली की समस्या दूर की जा रही है. 2019 तक 2400 मेगावाट तथा 2022 तक 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. एनटीपीसी के अलावा टीवीएनएल के एक और यूनिट के माध्यम से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि पिछले 14 वर्षों में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब उनकी सरकार बिजली मुहैया तो करेगी ही साथ ही साथ विद्युत के उत्पादन को भी बढ़ावा देगी.
संताल परगना के तीनों मंत्री थे मौजूद : समारोह में संताल परगना के तीनो मंत्री क्रमश: समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी, कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पलिवार, विधायक सीता सोरेन व प्रो स्टीफन मरांडी, उर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, एमडी (ट्रांसमिशन) सुनील कुमार, आयुक्त एल ख्यांगते, डीआईजी देव बिहारी शर्मा,पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसपी विपुल शुक्ला आदि मौजूद थे.
सीएम ने घोषणा की कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सभी छात्राओं को सरकार टैबलेट देगी तथा विद्यालयों में जिम भी स्थापित किया जायेगा. कुपोषण दूर करने के लिए 12000 कुपोषण सखी की बहाली होगी. अगले महीने तक अस्पतालों के लिए 500 डाक्टर, रिक्त पदों पर 15 नवंबर तक शिक्षकों की भी बहाली की जायेगी.
सरसाबाद : पंचायत विद्युत संघर्ष समिति के बैनर थामे 10 गांवों के ग्रामीण अपने गांवों में विद्युतीकरण की मांग को लेकर पहले मदनपुर के पास काला झंडा के साथ प्रदर्शन किया. सीएम के पहुंचने से पहले पुलिस ने इनके हाथ से काला झंडा को छीन लिया.
जब सीएम कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, तो वे लोग टेंट के अंदर प्रवेश कर गये और नारेबाजी की. इसके बाद मंच से घोषणा की गयी कि सीएम उनकी मांगों को सुनेंगे. सीएम ने मंच में संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को बुलवाकर उनकी मांगे सुनी और बाद में संबोधन के दौरान उन्होंने इन 10 गांवों को अटल ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकृत करने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि शुक्रवार से ही इन गांवों को बिजली से जोड़ने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें