Advertisement
बैंक अधिकारी बन एटीम से उड़ाये 9,990 रुपये, प्राथमिकी
दुमका कोर्ट : शहर के ग्रांट इस्टेट लाल पोखरा के रवि कुमार सिंह साइबर क्राइम के शिकार हो गये. रवि कुमार सिंह के मोबाइल पर फोन आया कि मै एसबीआइ ब्रांच से बोल रहा हूं आपका एटीएम बंद कर दिया गया है. रवि सिंह ने फोन करने वाले को कहा कि रविवार को छुट्टी का […]
दुमका कोर्ट : शहर के ग्रांट इस्टेट लाल पोखरा के रवि कुमार सिंह साइबर क्राइम के शिकार हो गये. रवि कुमार सिंह के मोबाइल पर फोन आया कि मै एसबीआइ ब्रांच से बोल रहा हूं आपका एटीएम बंद कर दिया गया है.
रवि सिंह ने फोन करने वाले को कहा कि रविवार को छुट्टी का दिन है ब्रांच से कैसे बोल रहे हैं. अभी ब्रांच ऑफिस में पहुंचता हूं, तो फोन करने वाले ने कहा कि ब्रांच आने की जरूरत नहीं है, एटीएम कार्ड पर लिखे नंबर को बताना है इसके बाद ठीक हो जायेगा. झांसे में आकर रवि ने एटीएम कार्ड पर लिखा 16 डिजिट का नंबर बताया दिया.
उसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया. इसके बाद फोन करने वाले ने रवि को फिर फोन किया मोबाइल पर जो मैसेज आया है, उसका नंबर बताइये, उसने बता दिया. बाद में जब उसे पता चला कि झांसा देकर उसके एटीएम के नंबर को लेकर अवैध रूप से 9,990 रुपये की निकासी कर ली गई है, तो रवि ने नगर थाना में मोबाइल नंबर 7076309658 के धार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement