Advertisement
15 घंटे बाद हटा शिकारीपाड़ा में लगा जाम
शिकारीपाड़ा : प्रखंड के दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ ग्रामीणों द्वारा जाम किये जाने के बाद यह जाम 15 घंटों बाद हटा. इस जाम में मालवाहक वाहनों समेत कई छोटे बड़े सवारी वाहन भी फंसे रहे, जिसमें दुर दराज से आ रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. पिछले दिनों मुख्य पथ के कुशपहाड़ी के पास एक […]
शिकारीपाड़ा : प्रखंड के दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ ग्रामीणों द्वारा जाम किये जाने के बाद यह जाम 15 घंटों बाद हटा. इस जाम में मालवाहक वाहनों समेत कई छोटे बड़े सवारी वाहन भी फंसे रहे, जिसमें दुर दराज से आ रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
पिछले दिनों मुख्य पथ के कुशपहाड़ी के पास एक ट्रक की चपेट में आकर कपड़ा व्यवसायी दिनेश प्रसाद साह की मौत हो गई थी, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था. ग्रामीणों ने सड़क को रविवार की शाम 7 बजे जाम किया था जबकि दूसरे दिन सोमवार को 10 बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया.
जाम की खबर पाकर सीओ मोहनलाल मरांडी, बीडीओ अमित बेसरा तथा थाना प्रभारी इमदाद अंसारी पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकरजाम हटावाने का प्रयास किया, और अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये देने, पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार का चेक देने एवं मृतक की विधवा पत्नी को विधवा पेंशन देने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.
वहीं दूसरी ओर सिमलुती के मजदूरों ने जाम समर्थकों द्वारा ट्रक चालक व ईंटा मजदूरों के साथ मारपीट करने के विरोध में सिमलुती के पास सड़क को सुबह 7 बजे जाम कर दिया. सड़क जाम करते हुए मजदूरों ने जाम समर्थकों के विरूद्ध मारपीट एवं छीनतई की प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी इमदाद अंसारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने का आश्वासन दिये जाने पर मजदूरों ने जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement