Advertisement
निवासी हरणाकुंडी का, सीएलसी में पता लिख दिया लकड़ापहाड़ी
डीइओ से शिकायत कर युवक ने मांगा मार्गदर्शन दुमका : प्लस टू नेशनल हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी तक पहुंचा है. अजय कुमार नाम के एक विद्यार्थी को जब विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र दिया गया, तो उसमें उसका पता कहीं और का लिख दिया गया था. अजय के […]
डीइओ से शिकायत कर युवक ने मांगा मार्गदर्शन
दुमका : प्लस टू नेशनल हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही का मामला जिला शिक्षा पदाधिकारी तक पहुंचा है. अजय कुमार नाम के एक विद्यार्थी को जब विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र दिया गया, तो उसमें उसका पता कहीं और का लिख दिया गया था. अजय के पिता विनोद मिस्त्री ने बताया कि वे हरणाकुंडी के रहने वाले हैं. इस स्कूल में दाखिला के वक्त जो प्रमाण पत्र दिया गया था, उसमें भी पता हरणाकुंडी लिखा हुआ था, लेकिन जब इस स्कूल से उनका बेटे ने मैट्रिक की पढ़ायी पूरी कर परित्याग प्रमाण पत्र लेना चाहा, तो उसमें पता बारातांड़-लक ड़ापहाड़ी अंकित कर दिया गया.
जब वे उसे सुधार कराने पहुंचे, तो प्राचार्य ने इसे क्लर्क की गलती बता दी और कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मामले में विनोद ने डीइओ को शिकायत करते हुए मार्गदर्शन मांगा है. साथ ही उन्होंने सुधार किया हुआ विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने पर शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement