18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजोला की खेती का दिया गया प्रशिक्षण

5 ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क चारा बीज का किट दिया गयासंवाददाता, दुमकागव्य विकास प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान दुमका में शुक्रवार को बाएफ इंस्टीट्च्यूट फॉर रूरल वोकेशंस एंड एडवांस्मेंट द्वारा अजोला की खेती के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं नि:शुल्क चारा बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित […]

5 ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क चारा बीज का किट दिया गयासंवाददाता, दुमकागव्य विकास प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान दुमका में शुक्रवार को बाएफ इंस्टीट्च्यूट फॉर रूरल वोकेशंस एंड एडवांस्मेंट द्वारा अजोला की खेती के लिए प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं नि:शुल्क चारा बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि झारखंड की अर्थव्यवस्था का आधार है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि वर्षा एवं भूमि की स्थिति का अवलोकन कर तथा किसानों से समन्वय बनाकर कृषि विभाग को काम करना चाहिए. समय पर बीज वितरण हो तथा इसका लाभ किसानों को मिल सके इसका भी ध्यान रखा जाय.कार्यक्रम में दूर-दराज से आयी 5 ग्रामीण महिलाओं को नि:शुल्क चारा बीज का किट उपायुक्त द्वारा दिया गया. साथ ही दिनेश चंद्र शुक्ला एवं डॉ कमलेश कुमार द्वारा मक्का बीज 1260 किलो, सुडान 1184, ज्वार 604 एवं राइसबीन 345 किलो कुल 3393 किलो चारा बीज का नि:शुल्क वितरण स्टॉल लगाकर किया गया. कार्यक्रम स्थल में बिरवा अजोला विशेषज्ञ सुशांत कुमार ने उपस्थित लाभुकों को अजोला के बारे में विधिवत विस्तृत जानकारी दी. बिरवा रांची से आये अपर मुख्य कार्यक्रम संयोजक एएल यादव द्वारा बाएफ गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया एवं बाएफ क्रिया कलापों से महिलाओं को जुड़ने की अपील की गई. अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला गव्य विकास पदाधिकारी चंद्र कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राम किशोर प्रसाद मेहता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश कुमार, जयहिंद शर्मा, विनय कुमार पांडेय व शिवनंदन कुमार के द्वारा किया गया. ——————-फोटो22-दुमका-71/72 एवं 73——————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें