11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़ी जाति के छात्रों में बंटेगा 41 लाख छात्रवृत्ति

28 मई को लगाया जायेगा छात्रवृत्ति वितरण शिविर128 स्कूलों के 4384 छात्रों में बंटेगी राशिप्रतिनिधि, रानीश्वरजिला कल्याण पदाधिकारी दुमका के आदेशानुसार रानीश्वर प्रखंड के 128 स्कूल के 4384 पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच 41 लाख 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण होगा़ वर्ष 2014-15 के लिए छात्रवृत्ति स्कूलों में शिविर आयोजित कर 28 […]

28 मई को लगाया जायेगा छात्रवृत्ति वितरण शिविर128 स्कूलों के 4384 छात्रों में बंटेगी राशिप्रतिनिधि, रानीश्वरजिला कल्याण पदाधिकारी दुमका के आदेशानुसार रानीश्वर प्रखंड के 128 स्कूल के 4384 पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं के बीच 41 लाख 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण होगा़ वर्ष 2014-15 के लिए छात्रवृत्ति स्कूलों में शिविर आयोजित कर 28 मई को वितरण किया जायेगा़ छात्रवृत्ति की राशि संबंधित स्कूल के बैंक खाता में भेज दिया गया है़ छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार सभी विद्यालय के सचिवों के नाम पत्र निर्गत कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है़ छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रखंड स्तर से पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है़ साथ ही पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य को भी सूचित किया गया है़ जानकारी के अनुसार वर्ग प्रथम से चतुर्थ तक 2008 बच्चे, पंचम से शष्ठ तक 840 बच्चे एवं नवम व दशम के 1536 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति का वितरण होगा़ अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं के बीच पूर्व में ही छात्रवृत्ति का वितरण हो चुका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें