28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हस्तांतरण के इंतजार में सिजुआ व ढाकाजोल आंगनबाड़ी भवन

पूर्ण भुगतान नहीं होने से भवन में अभिकर्ता ने जड़ दिया है तालावहीं दूसरा भवन बना कंपनी का गोदामप्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत के सिजुआ व तालडंगाल पंचायत के ढाकाजोल में वर्ष 2010 में दो अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्र भवन बना है़ पांच साल बीत जाने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण दोनों भवनों का […]

पूर्ण भुगतान नहीं होने से भवन में अभिकर्ता ने जड़ दिया है तालावहीं दूसरा भवन बना कंपनी का गोदामप्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली पंचायत के सिजुआ व तालडंगाल पंचायत के ढाकाजोल में वर्ष 2010 में दो अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्र भवन बना है़ पांच साल बीत जाने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण दोनों भवनों का अभी तक हस्तांतरण नहीं हुआ़ जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग की राशि से एनआरइपी विभाग की देखरेख में वर्ष 2010 में भवन बना था, जिसकी प्राक्कलित राशि चार लाख 32 हजार थी़ समाज कल्याण विभाग से एनआरईपी विभाग को मात्र एक लाख 52 हजार रुपये ही भुगतान किया गया है़ अभिकर्त्ता अपने पैसे लगाकर भवन का निर्माण कार्य पूरा कर दिया है़ लेकिन समाज कल्याण विभाग से भुगतान नहीं किया गया है़ इसलिए अभिकर्त्ता भवन में ताला जड़ कर रख दिया है. दोनों जगह नया भवन बन कर तैयार रहने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पेड़ के नीचे या खलिहान में बैठना पड़ रहा है़ सिजुआ के नये भवन में पांच साल से ताला लटका रहने की वजह से भवन जर्जर होने लगा है. जबकि ढाकाजोल के भवन को अभिकर्त्ता द्वारा रोड निर्माण कंपनी को भाड़े पर लगा दिया गया है़ रोड निर्माण कंपनी के लोगों ने उस भवन को गोदाम बना दिया है़ ढाकाजोल में भी सेविका अपने घर पर केंद्र चला रही है़ संबंध में रानीश्वर के सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा ने बताया कि इसके लिए जिला को लिखा गया है, वहां से निर्देश मिलते ही भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. ………………………………………….फोटो 22 डीएमके/रानीश्वरसिजुआ में बेकार पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र भवन…………………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें