31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज-3// क्राइम// दो पक्षो में मारपीट, मामला दर्ज

प्रतिनिधि, काठीकुंडतेलियाचक बाजार स्थित हाटपाड़ा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए़ दोनों पक्षों के लिखित आवेदन के तहत कुल आठ पर मुकद्मा दर्ज किया गया. तेलियाचक बाजार के फुपू आलम व संदीप कुमार के बीच हाट के जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी, जो मारपीट तक पहुंच गयी़ […]

प्रतिनिधि, काठीकुंडतेलियाचक बाजार स्थित हाटपाड़ा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए़ दोनों पक्षों के लिखित आवेदन के तहत कुल आठ पर मुकद्मा दर्ज किया गया. तेलियाचक बाजार के फुपू आलम व संदीप कुमार के बीच हाट के जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी, जो मारपीट तक पहुंच गयी़ प्रथम पक्ष के संदीप कुमार ने फुनू आलम, कारू आलम, क ारू आलम, लालू आलम व सकिल आलम पर गुट बना कर जान से मारने की नीयत से मारपीट करते हुए चाकू से वार कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. मारपीट में संदीप की दाहिने आंख में गंभीर चोट आयी है़ वहीं फुनू ने संदीप कुमार, बाबुल कुमार, वासु मंडल व दीपू भगत पर नजायज मजमा बनाकर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सब्जी बेचने के क्रम में मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है़ प्रथम पक्ष के आवेदन पर धारा 341, 323, 504, 298 व 34 तथा द्वितीय पक्ष के आवेदन पर 147,323,341, 504,307 व 427 दफा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है़ थाना प्रभारी एनएस दादेल ने बताया कि तेलियाचक बाजार में लगने वाले हटिया में सरकारी जमीन के आसपास दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान लगाने व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किये जाने से आये दिन विवाद होते रहता है. इसे देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जमीन के जांच के लिए सीओ को प्रतिवेदन भेज दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें