17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेेज-3// लीड// दोमहानी आवासीय स्कूल की लापरवाही से छात्र हुआ बीमार// बच्चे के शरीर में बचा है मात्र 2 ग्राम ब्लड

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकागांदों के सचिव दोमहानी में आवासीय मिशन स्कूल की लापरवाही से हॉस्टल में रहने वाला 9 वर्षीय छात्र बोयला हांसदा बीमार हो गया. छात्र की हालत जब नाजुक हो गयी, तो छात्र के पिता अमड़ापाड़ा खांडोकटा निवासी बाबुलाल हांसदा को बुलाकर इलाज कराने के लिए सौंपा दिया. बाबुलाल हांसदा अपने बेटे को लेकर […]

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकागांदों के सचिव दोमहानी में आवासीय मिशन स्कूल की लापरवाही से हॉस्टल में रहने वाला 9 वर्षीय छात्र बोयला हांसदा बीमार हो गया. छात्र की हालत जब नाजुक हो गयी, तो छात्र के पिता अमड़ापाड़ा खांडोकटा निवासी बाबुलाल हांसदा को बुलाकर इलाज कराने के लिए सौंपा दिया. बाबुलाल हांसदा अपने बेटे को लेकर अमड़ापाड़ा ले गया जहां चिकित्सक ने बच्चे की हालत नाजुक बताते हुए रेफर कर दिया, तो सदर अस्पताल दुमका भर्ती कराया. अस्पताल में उसे ऑक्सीजन पर रखा गया जांच के दौरान चिकित्सक ने पाया कि उसके शरीर में मात्र 2 ग्राम ही ब्लड बचा था. पत्रकार रूपम किशोर सिंह उर्फ बंटी, राजकुमार उपाध्याय, विजय तिवारी ने मिलकर ब्लड बैंक से ब्लड की व्यवस्था कराया. स्कूल के द्वारा नहीं किया गया सहयोग आवासीय मिशन स्कूल के प्राचार्य ब्रेंचूस हेंब्रम द्वारा न तो छात्र का ईलाज कराया जा रहा था और छात्र की हालत खराब होने पर भी ईलाज में सहयोग नहीं किया. बाबूलाल हांसदा ने बताया कि डेढ़ महीने पहले बेटे को स्कूल में दाखिल कराया था और स्कूल के हॉस्टल में रखा था. मिशन में एडमिशन फी 3500 रूपये, 800 रूपये हॉस्टल किराया और 800 रूपये मासिक फीस जमा किया था. हॉस्टल में पौष्टिक भोजन नहीं दिये जाने से बच्चे का स्वास्थ्य खराब हो गया. कब रूकेगा और कौन रोकेगा आवासीय स्कूल की मनमानी स्कूल का व्यवसायीकरण कब रूकेगा और कौन रोकेगा. समाज सेवा के नाम पर स्कूल खोलकर छात्रों के अभिभावकों से फीस के नाम पर मोटी रकम तो ली जाती है, लेकिन छात्रों को आवासीय विद्यालय में पौष्टिक भोजन नहीं दिया जाता है. …………………………………फोटो 04 दुमका स्कूल सदर अस्पताल में ईलाजरत बच्चा. ……………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें