प्रतिनिधि, जामाप्रखंड के खटंगी पंचायत अंतर्गत जामा जामताड़ा पथ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र चोरकट्टा कभी कभार खुलता है. उक्त स्वास्थ्य केंद्र में दो एएनएम पल्लवी व मीणा मुर्मू अनुबंध पर प्रतिनियुक्त हैं. स्वास्थ्य केंद्र से सटा एएनएम आवास है. इस केंद्र में नियमित कर्मचारी नहीं है इससे पाश्ववर्त्ती क्षेत्रों के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. यहां से जामा प्रखंड मुख्यालय की दूरी 15 किलोमीटर है, लेकिन नियमित कार्य प्रणाली के अभाव में काफी कठिनाइयां होती है. ज्यादा गंभीर रोगी को 15 किलोमीटर दूरी तय कर या तो प्रखंड मुख्यालय ले जाना पड़ता है , नहीं तो दुमका. जिससे रोगी की स्थिति और भी खराब हो जाती है. केंद्र में प्रसव के लिए आये रोगियों को भी नाजुक हालत में भी अन्यत्र ले जाना पड़ता है. ………………….क्या कहते हैं ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र यहां के ग्रामीणों का एक मात्र आश्रय है और यहां चिकित्सक व नियमित कार्य प्रणाली के नहीं होने से काफी समस्या होती है. देवानी राय, ग्रामीण दिन के समय में तो किसी तरह बाहर ले जाकर ईलाज करा लिया जाता है, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने पर रात के समय काफी समस्याएं होती है. असामुल खां, ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर केवल दो एएनएम अनुबंध पर कार्यरत है, लेकिन गंभीर रोगी व प्रसव रोगी के आने पर यहां से कुछ भी नहीं हो पाता है. सनातन राय, ग्रामीण ……………………………………फोटो 21 जामा 1, 2, 3 व 4 1. चोरकट्टा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन. 2. देवानी राय3. असालुम खां4. सनातन राय
BREAKING NEWS
कभी कभार खुलता है चोरकट्टा का स्वास्थ्य उपकेंद्र
प्रतिनिधि, जामाप्रखंड के खटंगी पंचायत अंतर्गत जामा जामताड़ा पथ स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र चोरकट्टा कभी कभार खुलता है. उक्त स्वास्थ्य केंद्र में दो एएनएम पल्लवी व मीणा मुर्मू अनुबंध पर प्रतिनियुक्त हैं. स्वास्थ्य केंद्र से सटा एएनएम आवास है. इस केंद्र में नियमित कर्मचारी नहीं है इससे पाश्ववर्त्ती क्षेत्रों के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement