10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. शिरडीधाम साई मंदिर की दानपेटी खुली, 1.41 लाख का चढ़ावा

संवाददाता, दुमकाशिरडीधाम साई मंदिर ट्रस्ट की दान पेटी अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी की उपस्थिति में ट्रस्टियों के सामने खोली गयी. जिसमें कुल प्राप्त राशि 141820 रुपये ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पवन केशरी को सुपुर्द किया गया. कोषाध्यक्ष द्वारा सोमवार को इसे बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा. इसके पूर्व जनवरी महीने में दानपेटी खोली गयी […]

संवाददाता, दुमकाशिरडीधाम साई मंदिर ट्रस्ट की दान पेटी अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी की उपस्थिति में ट्रस्टियों के सामने खोली गयी. जिसमें कुल प्राप्त राशि 141820 रुपये ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पवन केशरी को सुपुर्द किया गया. कोषाध्यक्ष द्वारा सोमवार को इसे बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा. इसके पूर्व जनवरी महीने में दानपेटी खोली गयी थी. प्रत्येक तीन माह पर दानपेटी खोलने का यहां नियम बनाया गया है. दान पेटी से प्राप्त राशि एवं ऑनलाइन डोनेशन से ही मंदिर की सारी व्यवस्था की जाती रही है. मौके पर उज्जवल दास, उत्तम कुमार गुड्डू, गजेंद्र कुमार, अनुज कुमार सिंह, मनोज कुमार घोष, प्रतिमा अंबष्ठ, सुनील खैरा, दीपक कोठरीवाल, दिलीप शर्मा, अजय झा, विकास मंडल छविकांत दूबे व महेंद्र हेंब्रम मौजूद थे.——————–विशेष पूजा-अर्चना व भंडारा भी आयोजितरविवार को साप्ताहिक विशेष पूजा-अर्चना एवं भंडारा का आयोजन भी शिरडीधाम साई मंदिर में किया गया. इस अवसर पर साईं सद्चरित्र के 45 वें अध्याय का पाठ ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मदनेश्वर चौधरी ने किया तथा श्री साई के महात्म्य से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का जिक्र किया. दिलीप मणिधर, डॉ संजय कुमार सिन्हा एवं प्रतिमा अंबष्ठ के भजन से भक्त झूमते रहे.———————–फोटो19-डीएमके-साई 1/2———————–प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 21 सेदुमका: शिवपहाड़ स्थित मंदिर प्रांगण में 21 अप्रैल को श्रीराम दरबार में प्रतिमाओं क ी प्राण प्रतिष्ठा शुरू होगी. अनुष्ठान की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होगी. 23 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद हवन आदि अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे और प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस मंदिर की स्थापना स्व त्रिगुणा लायक की स्मृति में उनके पुत्र बलाय चंद्र लायक द्वारा करवाया जा रहा है.————————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें