Advertisement
बीडीओ के सरकारी आवास में हुई चोरी
जामा : प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन के सरकारी आवास में देर रात्रि 10 – 12 की संख्या में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़ कर एक माइक्रो क्राउन सीबी2 डयूअल सीम मोबाइल उसमें लगा बीएसएनएल व रिलायंस का सिम व पैंट के पॉकेट में […]
जामा : प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन के सरकारी आवास में देर रात्रि 10 – 12 की संख्या में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी कर ली. चोरों ने मुख्यद्वार का ताला तोड़ कर एक माइक्रो क्राउन सीबी2 डयूअल सीम मोबाइल उसमें लगा बीएसएनएल व रिलायंस का सिम व पैंट के पॉकेट में रखे 1200 रुपये की चोरी कर ली.
घटना देर रात्रि करीब डेढ़ बजे की है, उस समय बीडीओ श्री सुमन उपर तले में सो रहे थे. मौका पाकर चोरों ने पहले मुख्यद्वार का ताला तोड़ा, फिर दूसरे दरवाजे की छिटकिनी तोड़ी और अंदर प्रवेश कर गये, वहां बीडीओ की मां सो रही थी.
चोर फिर वहां से बीडीओ के शयन कक्ष में पहुंचे और दीवार पर टंगे हुए पैंट की पॉकेट से 1200 रुपये निकाल ली. चोरी की इस घटना के वक्त परिसर में प्रतिनियुक्त दो गार्ड गहरी नींद में सोये थे. चोरी की इस घटना की सूचना जामा थाना में दे दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement